जयपुर. कांग्रेस लोकसभा चुनाव को देखते हुए डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. जिसके तहत जयपुर लोकसभा सीट से पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल टिकट दिया गया है. माना जा रहा है कांग्रेस के इस निर्णय के बाद पार्टी में गुटबाजी के कयासों पर विराम लग जाएगा.
बता दें कि इससे पहले जयपुर कांग्रेस में गुटबाजी बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी. यह गुटबाजी दो दिन पहले कांग्रेस मुख्यालय दिखी. जब जयपुर लोकसभा सीट को लेकर बैठक के दौरान कांग्रेस के कुछ बीच से उठ कर चले गए थे. वहीं अब कांग्रेस हाईकमान ज्योति खंडेलवाल को जयपुर लोकसभा का टिकट देने की घोषणा की है. जिसे पार्टी में डैमेज के रूप में देखा जा रहा है.
बुधवार को जयपुर शहर में कांग्रेस के ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, प्रभारी अविनाश पांडे समेत तमाम बड़े बीजेपी पदाधिकारी एक मंच पर मौजूद रहे. खास बात यह रही कि अब तक बोलने से बच रहे सभी नेता एक सुर में ज्योति खंडेलवाल के पक्ष में बोलते दिखाई दिए.
सभी नेता ज्योति खंडेलवाल की जीत को लेकर दावे करते दिखे. जहां जयपुर जिला अध्यक्ष और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर की मेयर के तौर पर ज्योति खंडेलवाल ने जनता की सेवा की है. जनता जयपुर की बेटी के साथ रहेगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक तौर पर छोटी-मोटी बातें चलती रहती हैं लेकिन अब सब लोग एक मंच पर हैं.
वहीं विधानसभा सचेतक महेश जोशी ने कहा कि पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और जयपुर से ज्योति खंडेलवाल चुनाव जीतेगी. नाराजगी कि खबर के बीच में जयपुर के ज्यादातर विधायक ज्योति खंडेलवाल के साथ नजर आए और उनके साथ मिलकर विक्ट्री साइन भी दिखाते दिखे. वहीं ज्योति खंडेलवाल ने भी कहा कि जयपुर शहर के तमाम नेताओं का उन्हें सहयोग मिल रहा है. वे जयपुर शहर से चुनाव जीतेंगी.