जयपुर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों के प्रबंधन और विकास में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली स्कूल मैनेजमेंट समिति और स्कूल मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट समिति को बुधवार को पुरस्कृत किया गया. शिक्षा संकुल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला वर्चुअल जुड़े, जबकि शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान मौजूद रहीं. इस कार्यक्रम में सभी 33 जिलों से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित एक-एक एसएमसी और एसडीएमसी के नामों की घोषणा की गई. इन समितियों को एक-एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी गई है.
ऑनलाइन हस्तांतरित की गई 66 लाख रु. की राशिःराज्य सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों के विकास और प्रबंधन करने वाली समितियों को 66 लाख रुपए की राशि का हस्तांतरण ऑनलाइन किया गया. इस मौके शिक्षा मंत्री पर डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि SMC और SDMC सदस्यों से अपील की कि वो विद्यालय विकास से संबंधित चारदीवारी, कक्षा-कक्ष, लैब और लाइब्रेरी बनाने जैसे विस्तार कार्यों के लिए आगामी 25 सालों का मास्टर प्लान बनाए और शैक्षिक विकास से सम्बंधित सभी गतिविधियों का प्रभावी सुपरविजन भी करें. उन्होंने प्रदेश की शैक्षिक प्रगति में विद्यालय समितियों, शिक्षकों और अधिकारियों के योगदान की सराहना की.