जयपुर.हेरिटेज निगम में शनिवार को नवनियुक्त आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने पदभार संभाला. साथ ही ड्रोन और गूगल मैप के जरिए नगरीय विकास कर वाली सम्पतियां चिह्नित करने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकृत मैरिज गार्डन का सर्वे करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सफाई व्यवस्था पर रुख दिखाते हुए खुद रात में कभी भी सफाई का औचक निरीक्षण करने की बात कही. साथ ही हेरिटेज निगम क्षेत्र में आने वाले सभी राजकीय भवनों को सोलर लाइट प्लांट से युक्त करने का विजन रखा.
छुट्टी के दिन ग्रहण किया पदभारः हेरिटेज निगम के नवनियुक्त आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को छुट्टी के दिन अपना कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान सिंह ने अधिकारियों को अपना विजन बताया. उन्होंने कहा कि निगम के कार्यों और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राजस्व में बढ़ोतरी करनी होगी. इसके लिए उन्होंने उपायुक्त राजस्व सरोज ढाका को निर्देश दिए कि वे नगरीय विकास के दायरे में आने वाली ऐसी सभी सम्पतियां जिनमें बहुमंजिला व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं, उन्हें ड्रोन, गूगल मैप और रोबोटिक्स की मदद से सर्वे कर चिह्नित करते हुए नगरीय विकास कर की वसूली में तेजी लाने जाएं.
ये भी पढ़ेंःjaipur news: अगर आप मैरिज गार्डन बुक कराने जा रहे हैं...तो ये खबर आपके काम की है
जहां जरूरत समझे वहां अधिकारी स्वयं जाएंः राजेंद्र सिंह ने कहा कि नगरीय विकास कर वसूली के लिए बड़ी सम्पतियों के धारकों को नोटिस देने और जहां जरूरत समझे वहां खुद भी कार्रवाई के लिए जाए. इसके अलावा होर्डिंग और यूनिपोल के लिए नई साइट चिह्नित करने अनाधिकृत मैरिज गार्डन का सर्वे कर सूची बनाने और इनसे शुल्क वसूली के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
सफाई व्यवस्था की बेहतरी के लिए फीडबैक लियाः नवनियुक्त आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के सम्बंध में फीड बैक लिया. साथ ही निर्देश दिए कि रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाए. कचरा समय पर उठे इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को पाबंद करें. उन्होंने उपायुक्त स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि वे डिवाइडर सहित सड़कों की बढ़िया तरीके से सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीनों को खरीदने के प्रस्ताव जल्द अनुमोदित करवाएं. इस दौरान उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी उपायुक्त सुरेंद्र सिंह यादव को निर्देश दिए कि पट्टा वितरण कार्य में तेजी लाएं.
ये भी पढ़ेंःBVG company terminated: ग्रेटर निगम से भी होगी बीवीजी कम्पनी की विदाई, कोर्ट के फैसले का इंतजार
20 हजार पट्टा वितरण का लक्ष्यःअभी तक 6 हजार पट्टे दिए गए हैं और 20 हजार पट्टा वितरण का लक्ष्य है. ऐसे में जोन में आने वाले व्यक्ति के पट्टों के आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई करने के लिए समाचार पत्रों में विज्ञप्तियों का प्रकाशन करवाएं और जिनका पट्टा नहीं बन सकता उन्हें कारण और नियम सहित स्पष्ट जवाब दें. साथ ही जिन प्रकरणों का निस्तारण निगम स्तर पर नहीं हो सकता, उनके प्रस्ताव बनाकर निदेशालय स्वायत्त शासन या संबधित एजेंसी को भेजे जाएं. और जो कर्मचारी इस कार्य को टालते हैं उन्हें बदला जाए.
लैंड बैंक को और समृद्ध बनाएंः इस दौरान आयुक्त ने उपायुक्त लैंड बैंक निहारिका शर्मा को निर्देश दिये कि वो लैंड बैंक के लिए अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक के सहयोग से 15 दिन में सम्पतियां चिह्नित कर लैंड बैक को समृद्ध बनाएं, ताकि इन सम्पतियां की नीलामी से निगम के राजस्व मेें बढ़ोतरी हो सके. आयुक्त ने हेरिटेज क्षेत्र में स्थित सभी राजकीय भवनों को सोलर लाइट के प्लांट से युक्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. अधिकारियों को निर्देश देने के बाद नवनियुक्त आयुक्त ने इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण किया.