राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर सख्त, संक्रमित मरीजों के घर के बाहर नोटिस लगाने के निर्देश - Death due to corona in Rajasthan

राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां हर दिन 600 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अब जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा सख्त नजर आ रहे हैं. कलेक्टर ने CMHO को सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के घर के बाहर नोटिस चस्पा करने के निर्देश दिए हैं.

Jaipur Collector, notice outside the house, Corona infected patients, राजस्थान में कोरोना, राजस्थान में कोरोना से मौत, राजस्थान में कोरोना के मरीज
CMHO को कोरोना संक्रमित मरीजों के घर के सामने नोटिस चस्पा करने के निर्देश

By

Published : Nov 26, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 8:21 PM IST

जयपुर.राजधानी में हर दिन 600 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं भर्ती और होम आइसोलेट रहकर इलाज लेने वालों की संख्या भी 9 हजार के करीब हो गयी है. ऐसे में संक्रमण को रोकने और पॉजिटिव मरीजों के मूवमेंट को रोकने के लिए जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पॉजिटिव मरीजों के घर के बाहर नोटिस चस्पा करने के निर्देश दिए है.

इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों की मॉनिटरिंग और उन्हें समय पर समुचित उपचार देने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर में अधिक संख्या में मरीज सामने आ रहे है. इसलिए संक्रमण रोकने के लिए पॉजिटिव मरीजों की मॉनिटरिंग करना आवश्यक है.

कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन को लेकर कहा है कि जयपुर में छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाये हुए हैं. कमिश्नरेट को कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं वहां पुलिस के अधिकारी मौके पर जाकर लोगों से समझाइश करते कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमित क्षेत्र में जाने से बचे.

ये भी पढ़ें:लोग वीडियो बनाते रहे...और विवाहिता ने केरोसीन डालकर खुद को लगा ली आग

ये भी पढ़ें:ओवैसी को लेकर भाजपा में दो फाड़ : अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बोले, 'हम चाहते हैं ओवैसी राजस्थान में चुनाव लड़ें

बता दें कि कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में संक्रमित मरीजों के घर पर नोटिस चस्पा किया जाता था और उनसे लोगों को पता चल जाता था कि उस घर में कोरोना संक्रमित मरीज है. इससे लोग उनके घर नहीं जाते थे और मरीज भी बाहर नहीं घूम सकते थे, लेकिन जैसे ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी चिकित्सा विभाग की ओर से नोटिस चस्पा करने का काम बंद कर दिया गया था. इसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की मॉनिटरिंग सही तरीके से नहीं हो पाई और न ही उन पर पाबंदी लग सकी.

Last Updated : Nov 26, 2020, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details