चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना इलाके में युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम में देरी होने से परिजन व ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया. गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने हाइवे स्थित टोल प्लॉजा के पास विरोध-प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ. पोस्टमार्टम में देरी के पीछे डॉक्टर्स की हड़ताल को कारण माना जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःमजदूर की करंट लगने से मौत, दूसरे दिन भी नहीं आई पुलिस...परिजनों ने लगाया जाम
जानकारी के मुताबिक बरखेड़ा निवासी नरेश रैगर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते गुस्साए लोगों ने हाइवे पर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर एसीपी संध्या यादव, थाना प्रभारी ओमप्रकाश मातवा ने मौके पर पहुंचकर समझाइश देकर मामला शांत कराया. बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को नरेश अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था. जिसे उसी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान नरेश की मौत हो गई. इसके बाद शाम हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था.
डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते बुधवार दोपहर तक भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था. ऐसे में परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे स्थित टोल प्लॉजा के पास विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान हाइवे पर जाम भी लग गया. जाम से वाहनों की कतार लग गई थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा समझाइश की. पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद मामला शांत हुआ और जाम खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया. पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.