राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.50 लाख रुपए की ठगी - fraud of Rs 2.50 lakh

जयपुर में भारतीय विदेश मंत्रालय के सिंगापुर स्थित कार्यालय में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

fraud of Rs 2.50 lakh,2.50 लाख रुपए की ठगी

By

Published : Sep 17, 2019, 11:26 PM IST

जयपुर. साइबर ठगों ने भारतीय विदेश मंत्रालय के सिंगापुर स्थित कार्यालय में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिए. ठगों ने एक वेबसाइट को भारतीय विदेश मंत्रालय के सिंगापुर स्थित कार्यालय में नौकरी लगाने के लिए रजिस्टर्ड बताकर पीड़ित को अपने झांसे में लिया और फिर 2.50 लाख रुपए से अधिक की राशि ठग ली.

नौकरी लगाने के नाम पर 2.50 लाख रुपए की ठगी

पीड़ित ने जब वेबसाइट के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है और उसे भारत सरकार की ओर से विदेश में नौकरी लगाने के लिए किसी भी तरह से अधिकृत नहीं किया गया है. वहीं ठगी का शिकार हुए बालेश्वर प्रसाद मीणा ने ग्रेस इंटरनेशनल नामक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर सर्च किया. जहां उन्हें पता चला की वेबसाइट पर भारतीय विदेश मंत्रालय के सिंगापुर स्थित कार्यालय में नौकरी लगाने को लेकर भारत सरकार की ओर से वेबसाइट को रजिस्टर करने की बात लिखी हुई है.

पढ़ेंः राजस्थान में BSP को बड़ा झटका, सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल

जिसे देख कर बालेश्वर प्रसाद मीणा साइबर ठगों के झांसे में आ गए और वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर संपर्क किया. जिसके बाद ठगों ने बालेश्वर प्रसाद मीणा को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाते हुए 2 लाख 81 हजार रुपए हड़प लिए. वहीं उक्त राशि जमा कराने के बाद भी जब काफी लंबे समय तक बालेश्वर के पास नौकरी से संबंधित कोई जानकारी नहीं आई ,तब उन्होंने वेबसाइट के बारे में जानकारी जुटाई जो की पूरी तरह से फर्जी पाई गई. ठगी का शिकार होने के बाद बालेश्वर प्रसाद मीणा ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने में प्रकरण दर्ज करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details