जयपुर.राजधानी के अशोक नगर थाना क्षेत्र से हथियार की नोक पर अपहरण का मामला सामने आया. गुरुवार की रात तीन हथियारबंद बदमाशों ने सेंट्रल पार्क से एक ड्राइवर का हथियार की नोक पर (Driver kidnapped case in Jaipur)अपहरण कर लिया. बदमाशों ने चालक को उसी की गाड़ी में बंधक बना लिया और 2 घंटे तक उसे शहर में घुमाते रहे. इस दौरान चालक ने जब बदमाशों की हरकतों का विरोध किया तो बदमाशों ने चालक के पैर में गोली मार दी. इसके बाद लहूलुहान अवस्था में चालक को अजमेर हाईवे पर छोड़ कार लेकर भाग गए. वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी, लेकिन फिलहाल तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.
मामले में अशोक नगर थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पानीपेच निवासी व्यवसायी नवीन सिंघल गुरुवार की रात सेंट्रल पार्क में टहलने के लिए आए थे. इस दौरान उनकी कार का चालक अरविंद शर्मा पार्क के गेट के बाहर उनका इंतजार कर रहा था. तभी तीन हथियारबंद बदमाश कार के पास पहुंचे और हथियार की नोक पर अरविंद का अपहरण कर लिया. नवीन जब पार्क में घूमने के बाद बाहर निकले तो उन्हें चालक और कार नहीं मिली. इस पर उन्होंने चालक अरविंद के मोबाइल पर कई बार फोन किया, लेकिन उन्हें कोई भी जवाब नहीं मिला.