जयपुर. राजधानी जयपुर में ईडी के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया है. जयपुर के कारोबारी को ईडी के सबसे बड़े अफसर के नाम से फोन पर धमकी देकर 40 लाख रुपये मांगे गए. रुपए नहीं देने पर रेड मारकर सब कुछ जब्त करने की धमकी दी गई. उसके बाद कारोबारी एसीबी के पास पहुंचा. एसीबी ने एक्शन लिया, तो झारखंड कनेक्शन सामने आया. एसीबी ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित कारोबारी ने बुधवार को गांधीनगर पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया.
मामले में पुलिस का बयान: गांधीनगर थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव के मुताबिक, साइबर ठगों ने नए तरीके से व्यापारी को ठगने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि जवाहर नगर निवासी व्यापारी विकास जैन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके पास इंटरनेट से कॉल आया था. गांधीनगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस मामले में ईडी का कोई लेना देना नहीं है. साइबर ठगों ने ईडी का डर दिखाकर ठगने की कोशिश की.
पढ़ें:Loot In Jodhpur: फिल्मी अंदाज में लूट, ताना तमंचा और पूछा- कितने रुपए हैं?
व्यापारी ने क्या कहा जानिए: पीड़ित विकास जैन के मुताबिक, इंटरनेट से कॉल करके ठगों ने खुद को दिल्ली हेड ऑफिस में ईडी का अधिकारी बताया. फोन करने वाले ने कहा कि मैं ईडी का सबसे बड़ा अफसर बोल रहा हूं, तुम्हारे खातों में गड़बड़ी है. रेड के लिए तैयार हो जाओ, उसके बाद फोन बंद कर लिया. दोबारा से फोन करके फिर कहा कि अगर रेड से बचना चाहते हो, तो 40 लाख रुपए देने पड़ेंगे. पीड़ित व्यापारी ने इतनी बड़ी रकम देने से मना किया तो फोन करने वाले ने 20 लाख रुपये में मामला सेटल कर लिया.
पढ़ें:IT Raid in Jodhpur: जोधपुर में टोल व शराब कारोबारी के ठिकानों पर आयकर छापा
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि फोन करने वाले फर्जी ईडी अफसर ने कहा कि जवाहर नगर में स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 के पास एक बॉक्स में रुपए छोड़कर चले जाना. उसके बाद व्यापारी सीधे एसीबी कार्यालय पहुंचा और एसीबी को पूरी जानकारी दी. एसीबी ने सत्यापन की कार्रवाई शुरू की. एसीबी ने आरोपी को पकड़ने के लिए पूरी प्लानिंग तैयार कर ली. व्यापारी ठग के कहे अनुसार बॉक्स में रुपए रखने पहुंच गया. पैसों की फोटो भी फोन करने वाले ठग को भेज गई.
व्यापारी ने एक बैग में ऊपर कुछ 500 रुपये के नोटों नीचे कागज के कतरन रख दी और वहां से चला गया. थोड़ी देर बाद वहां एक युवक आया और जिसने बैग उठा लिया. एसीबी ने तुरंत युवक को दबोच लिया. इसके बाद सामने आया कि रुपए लेने के लिए पहुंचा युवक इमरान एक पिकअप चलाता है और ट्रैवल एजेंसी में काम करता है. एजेंसी के मैनेजर को एसीबी ने बुलाकर पूछताछ की तो सामने आया कि किसी व्यक्ति का फोन आया था उसने एक बॉक्स इंदौर भिजवाने के लिए कहा था. इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. एसीबी ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था. वह झारखंड का नंबर है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.