जयपुर.प्रदेश कांग्रेस में 2 दिन पहले जो बसपा के 6 विधायकों ने अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय करने का पत्र दिया था. लेकिन आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि जिस कांग्रेस पार्टी में उन्होंने अपनी पार्टी को विलय करने का पत्र दिया है. उस पार्टी के वह अब तक प्राथमिक सदस्य ही नहीं बने हैं और ना ही अब तक इन 6 विधायकों ने इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस में किसी तरीके का संपर्क साधा है.
ऐसे में तकनीकी तौर पर बात करें तो आज की तारीख में भले ही यह विधायक अपना विलय पत्र दे चुके हो लेकिन जिस पार्टी में जाने की बात कर रहे हैं उस पार्टी की सदस्यता अब तक इन विधायकों ने नहीं ली है. वह आज की तारीख में कांग्रेस के सदस्य नहीं है इससे भी खास बात यह है कि 6 में से 4 बसपा विधायक अक्सर सचिन पायलट के आवास पर दिखाई देते थे.