राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुनियाभर के मुल्कों की करेंसी के खजाने से बना कीर्तिमान, जयपुर के कार्तिक को हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने नवाजा - विश्व कीर्तिमान से नवाजा

हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने जयपुर के कार्तिक बोहरा को सबसे युवा करेंसी कलेक्शन करने वाले शख्स के विश्व कीर्तिमान से नवाजा है.

Jaipur boy awarded  Harvard World Records
जयपुर के कार्तिक बोहरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 8:49 PM IST

कार्तिक बोहरा को हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने नवाजा

जयपुर. मुहाना के रहने वाले कार्तिक बोहरा का शौक उन्हें दुनियाभर में मशहूर बना चुका है. कार्तिक को 9 साल की उम्र से करेंसी कलेक्शन का शौक लगा, जो आज उनके खजाने में तब्दील हो चुका है. यही कारण है कि हार्वर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उन्हें सबसे युवा करेंसी कलेक्शन करने वाले शख्स के विश्व कीर्तिमान से नवाजा है. कार्तिक का दावा है कि उनके खजाने में दुनिया के हर देश की करेंसी के रूप में नोट या सिक्के मौजूद हैं.

ऐसे मिला लार्जेस्ट करेंसी कलेक्शन होल्डर का टाइटल: 19 साल के कार्तिक बोहरा को पिछले महीने लंदन की हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने लार्जेस्ट करेंसी कलेक्शन होल्डर यूथ के खिताब से नवाजा है. ईटीवी भारत को रोहित ने बताया कि उन्होंने 10 साल पहले मुद्रा संग्रह पर काम करना शुरू किया था. इस काम में उन्हें जयपुर आने वाले सैलानियों और दोस्तों की पूरी मदद मिली. कार्तिक के कलेक्शन में दुनियाभर के देशों की मुद्रा मौजूद हैं, जिनमें सिक्के और नोट भी शामिल हैं. कार्तिक बताते हैं कि उनके इस खजाने में आजादी से पहले की भारतीय मुद्रा के अलावा चलन में रहे हर प्रकार के नोट मौजूद हैं. उन्होंने अपने खिताब पर कहा कि इसे पाकर वे बेहद खुश हैं. प्राचीन काल के सिक्के भी उनके इस कलेक्शन की शोभा बढ़ा रहे हैं.

पढ़ें:स्पेशल: चूरू के बंशीधर पारीक का नायाब कलेक्शन

राज्यपाल ने भी की हौंसला अफजाई: कार्तिक के वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी उनकी हौंसला अफजाई की. राजभवन में हुई मुलाकात में राज्यपाल मिश्र ने कार्तिक से उनके इस शौक और जुनून को लेकर जानकारी हासिल की, साथ ही उनके संग्रह से रूबरू हुए. वहीं जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने भी कार्तिक को सराहा और उनके बेहतर कल के लिए दुआएं की.

पढ़ें:कई राज्यों में चलता था भरतपुर रियासत का 'सिक्का', 258 वर्ष पूर्व महाराजा सूरजमल ने खुद की टकसाल में गढ़वा कर धनतेरस पर जारी किया था पहला सिक्का

घरवालों को कार्तिक पर नाज: कार्तिक के माता-पिता ने अपने बेटे की कामयाबी पर फक्र महसूस किया और खुशी जाहिर की. वहीं बाकी के परिजनों ने भी उनके बेहतर कल के लिए दुआएं की. उन्होंने बताया कि शुरुआत काफी मुश्किल रही थी, लेकिन धीरे-धीरे प्राचीनतम सिक्कों, जिसमें गुप्तकाल के मगध साम्राज्य के सिक्के, जयपुर रियासत के सिक्के, मुगलकालीन, ग्वालियर रियासत के ब्रिटिश कालीन सिक्के भी शामिल हैं. कार्तिक के संग्रह में अशर्फी, मोहर, पंच मार्क सिक्के (गुप्त साम्राज्य), पॉलिमर बैंकनोट्स और प्लास्टिक करेंसी भी शामिल है. कार्तिक कहते हैं कि उनका सपना है कि वो इस संग्रह को इतना बड़ा बनाएं कि कोई इनका रिकॉर्ड तोड़ ना पाए.

Last Updated : Oct 12, 2023, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details