राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Bomb Blast Case: 12 अप्रैल को BJP रामलीला मैदान में सभा के बाद मृतकों के परिजनों के साथ निकालेगी कैंडल मार्च - जयपुर बम ब्लास्ट केस

राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने जयपुर बम ब्लास्ट केस को लेकर राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 12 अप्रैल को पार्टी रामलीला मैदान में सभा के बाद ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ कैंडल मार्च (BJP candle march in Jaipur) निकालेगी.

Jaipur Bomb Blast Case
Jaipur Bomb Blast Case

By

Published : Apr 8, 2023, 5:25 PM IST

राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी

जयपुर.जयपुर बम ब्लास्ट केस में भले ही आरोपियों को हाईकोर्ट से राहत मिल गई हो, लेकिन प्रदेश भाजपा ने इसे सियासी मुद्दा बना लिया है. पार्टी के नेता इसको लेकर लगातार राज्य की गहलोत सरकार पर हमले कर रहे हैं. साथ ही आरोप लगाया जा रहा है कि सही तरीके से कोर्ट में मामले की पैरवी न होने के कारण ही आरोपी फांसी की सजा से बच गए. वहीं, शुक्रवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी के बाद शनिवार को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इन बम धमाकों से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. साथ ही बताया गया कि 9 अप्रैल तक भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जयपुर बम ब्लास्ट के मृतकों व घायलों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

इसके बाद 12 अप्रैल को शाम 4 बजे जयपुर के बम धमाकों के प्रभावितों के साथ रामलीला मैदान में एक सभा का आयोजन होगा. इसके बाद सभी प्रभावित परिवारों के साथ पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर तक कैंडल मार्च निकालेंगे. प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार ने आज 12 दिन गुजर जाने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर नहीं की है. उन्होंने कहा कि अगर इन आरोपियों पर केस पेंडिंग नहीं होता तो सभी आरोपी अभी जेल से बाहर होते.

इसे भी पढ़ें - Jaipur Bomb Blast Case को लेकर BJP ने बदली रणनीति, अब हर जिले में होगा पृथक प्रदर्शन

अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि एक ओर तो सरकार इसमें एसएलपी दायर करने की बात कहती नजर आई तो दूसरी ओर 12 दिन गुजर जाने के बाद भी सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कोई एसएलपी दायर नहीं हुई है. ऐसे में अब राजस्थान भाजपा बम धमाकों में मृतकों के परिजनों और घायलों को साथ लेकर उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं से मिलकर पेपर वर्क किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details