जयपुर.भरतपुर के भुसावर से बीजेपी पार्षद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पार्षद कृषि उपज मंडी में दुकाने दिलाने का झांसा देकर फर्जी पट्टे आवंटित करने का काम किया करता है. पुलिस की गिरफ्त में आए पार्षद दिगंबर सैनी से पूछताछ में अनेक खुलासे हुए हैं.
आरोपी ने बताया कि उसने न केवल राजधानी में बल्कि विभिन्न जिलों में दर्जनों लोगों को कृषि उपज मंडी में दुकाने दिलाने का झांसा देकर फर्जी पट्टे आवंटित किए हैं. आरोपी अब तक कई लोगों को लाखों रुपए की ठगी का शिकार बना चुका है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है जिसमें अनेक प्रकरणों पर से पर्दा उठने की संभावना है.