राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में कल होगा जन्मोत्सव का शुभारंभ

जयपुर के मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में कल से 7 दिवसीय जन्मोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. जो कि पुष्य नक्षत्र अभिषेक, ध्वजारोहण और ध्वज पूजन के साथ होगा. इस दिन मोदको की झांकी के दर्शन होंगे तो वही गणपति बप्पा को रत्नों झड़ा मुकुट भी धारण करवाया जाएगा.

Birth anniversary will be inaugurated in Ganesh temple tomorrow, 7 Day Birthday Celebration , 7 दिवसीय जन्मोत्सव का कार्यक्रम

By

Published : Aug 27, 2019, 10:11 PM IST

जयपुर.छोटी काशी के प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश मन्दिर में कल से सात दिवसीय जन्मोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. जिसमें कई तरह के विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे. जिसमें भिन्न भिन्न के भगवान श्री के अभिषेक, मोदकों की झांकी, महेंदी पूजन और सिंजारा, जन्मोत्सव दर्शन के साथ भव्य शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र होंगे.

गणेश मंदिर में कल होगा जन्मोत्सव का शुभारंभ

वहीं बुधवार सुबह 5.30 बजे पुष्य नक्षत्र में श्री गणेश जी महाराज का पंचामृत अभिषेक सर्वप्रथम संकल्प लेकर प्रारंभ होगा. सुबह 5:30 बजे से भगवान श्री गणेश का पंचामृत अभिषेक शुभारंभ होगा. इसमें 500 लीटर दूध, 50 किलो बुरा, 100 किलो दही, 11 किलो शहद और 11 किलो घी का उपयोग होगा. सबसे पहले भगवान का अभिषेक गंगाजल से होगा. उसके पश्चात भगवान श्री का गुलाब जल और केवड़ा जल से अभिषेक होगा. वही तत्पश्चात भगवान का इत्राभिषेक होगा. इसमें गुलाब,खस और केवड़े के इत्र से अभिषेक किया जाएगा. उसके बाद गणपति बप्पा का पंचामृत अभिषेक होगा.

पढ़ेंःछात्र संघ चुनाव 2019: चुनाव में सरपंच चुनाव जैसा माहौल, पीली लुगड़ी पहन औरतों ने डांस कर मांगे वोट

इसी दिवस पर अभिषेक के बाद रक्षा सूत्र और हल्दी प्रसाद सभी भक्तों को निशुल्क वितरित किए जाएंगे. अभिषेक के बाद भगवान श्री के ध्वज पूजन होगा और नवीन ध्वज धारण होंगे. वही भगवान श्री के 1008 मोदक अर्पित किए जाएंगे. इन्हीं दिनों भजन भगवान के 21, 108 और 1008 मोदक अर्पित करेंगे. ये सभी कार्यक्रम 31 अगस्त तक चलेंगे.

पढ़ेंःराजस्थान ऊर्जा विभाग और USA के उथा राज्य के बीच MoU

वही गणेश जी महाराज के मोदक की झांकी के दर्शन सुबह 8 बजे से होंगे. इस दिन बाहर का प्रसाद नहीं चढ़ेगा. इस झांकी के मुख्य मोदक 251 किलो के 2 मोदक, 5 मोदक 51 किलो के, 21 मोदक 21 किलो के, 1100 मोदक 1.25 किलो और अन्य छोटे-मोटे मोदक की भव्य झांकी होगी. सही श्री गणेश जी महाराज फूलों के झरोखे में विराजमान होंगे और शाम 6.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक सभी भक्तजनों को निशुल्क मोदक प्रसाद वितरण होगा. इस दिन खासतौर पर भगवान गणपति को हीरो झड़ा मुकुट धारण होगा. जो की श्रदालुओ में आकर्षण का केंद्र रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details