जयपुर.छोटी काशी के प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश मन्दिर में कल से सात दिवसीय जन्मोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. जिसमें कई तरह के विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे. जिसमें भिन्न भिन्न के भगवान श्री के अभिषेक, मोदकों की झांकी, महेंदी पूजन और सिंजारा, जन्मोत्सव दर्शन के साथ भव्य शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र होंगे.
वहीं बुधवार सुबह 5.30 बजे पुष्य नक्षत्र में श्री गणेश जी महाराज का पंचामृत अभिषेक सर्वप्रथम संकल्प लेकर प्रारंभ होगा. सुबह 5:30 बजे से भगवान श्री गणेश का पंचामृत अभिषेक शुभारंभ होगा. इसमें 500 लीटर दूध, 50 किलो बुरा, 100 किलो दही, 11 किलो शहद और 11 किलो घी का उपयोग होगा. सबसे पहले भगवान का अभिषेक गंगाजल से होगा. उसके पश्चात भगवान श्री का गुलाब जल और केवड़ा जल से अभिषेक होगा. वही तत्पश्चात भगवान का इत्राभिषेक होगा. इसमें गुलाब,खस और केवड़े के इत्र से अभिषेक किया जाएगा. उसके बाद गणपति बप्पा का पंचामृत अभिषेक होगा.
पढ़ेंःछात्र संघ चुनाव 2019: चुनाव में सरपंच चुनाव जैसा माहौल, पीली लुगड़ी पहन औरतों ने डांस कर मांगे वोट