पीएम मोदी पर बरसे अशोक गहलोत जयपुर. प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया. गहलोत ने कहा कि हमारी सोशल सिक्योरिटी की योजनाओं से प्रदेश की जनता इस कदर खुश है कि वह इस बार हमें चुनाव में जिताकर ही रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही हमारी योजनाओं को कितना ही रेवड़ियां करार देकर झूठी लफ्फाजी कर लें, लेकिन प्रदेश की जनता अब मन बना चुकी है कि वह कांग्रेस की सरकार फिर से बनाएगी. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर कहा कि जो घोषणा की है सरकार ने वह सब पूरी हो रही हैं. सभी काम बहुत अच्छे से प्रोग्रेसिव मोड पर हैं.
ये भी पढ़ेंःराहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का कर्नाटक की जनता ने दिया जवाबः गहलोत
मिल रही योजनाओं की जानकारीः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्ष के उन आरोपों पर जवाब दिया जिसमें लगातार यह कहा जा रहा है कि महंगाई राहत कैंप में आम लोगों को बुलाकर परेशान किया जा रहा है. सीएम गहलोत ने कहा कि विपक्ष के साथी लगातार यह बात कह रहे हैं कि घर बैठे फार्म भराकर योजनाओं का लाभ क्यों नहीं दिया ? अगर घर बैठे योजनाओं का लाभ देते तो आधी योजनाओं का लाभ भी प्रदेश की जनता को नहीं मिलता. महंगाई राहत कैंप में आने से लोगों को अन्य योजनाओं की जानकारी मिल रही है.
गहलोत ने बजट घोषणा के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की ये भी पढ़ेंःसीएम गहलोत से हुई भूल, तो कहा-घोषणाएं करता रहता हूं, इसलिए भूल जाता हूं, जानिए मामला
एक स्क्रीन पर हैं सभी योजनाएंःसभी स्कीम आईटी से जुड़ी हुई है, ऐसे में कोई भी लाभार्थी एक योजना के लिए राहत कैंप में आवेदन करता है तो उसको अन्य पात्र योजनाओं की जानकारी भी मिलती है. लाभार्थी जब एक सुविधा का लाभ लेने आता है और उसे उसकी जगह पर 3-4 अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलता है तो उसके चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी आती है. यह सब इसलिए है क्योंकि सभी योजनाओं को कंप्यूटराइज किया गया है. एक योजना का आवेदन करने पर अन्य 10 योजनाओं की पात्रता सामने आ जाती है. इस बात को विपक्ष के साथी पचा नहीं पा रहे हैं.
स्कीमों का लाभ लंबी अवधि के लिएः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में लागू की गई सोशल सिक्योरिटी योजनाओं को लेकर कहा कि एक आर्टिकल में सामने आया कि जो सोशल स्कीम हमारी सरकार ने बनाई है, वह परमानेंट लाभ देने वाली है. हमेशा लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी योजनाओं को रेवड़ियां बताते हैं. रेवड़ियां तो वह है जो उन्होंने कर्नाटक में बांटने की कोशिश की. गहलोत ने कहा कि आने वाले चुनाव में इसी तरह से हमारी सरकार को बदनाम करने की कोशिश करेंगे. यहां पर रोड शो होगा, झूंठी लफ्फाजी होगी, लेकिन जनता अब समझ चुकी है. इनके बहकावे में आनी वाली नहीं.