राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अग्निवीर बनने आया था युवक, फर्जी दस्तावेज मिले तो डर से पहाड़ पर जा चढ़ा, जानें कैसे बची जान - जयपुर न्यूज

जयपुर के कालवाड़ इलाके में अग्निवीर भर्ती रैली में आया एक युवक फर्जी दस्तावेज पाए जाने के बाद कार्रवाई के डर से (Youth caught with fake documents) पहाड़ी पर चढ़ गया. वहीं, पहाड़ी पर चढ़ने के बाद युवक वापस नहीं उतर पाया और ऊपर ही फंस गया, जिसे खान के श्रमिकों की मदद से नीचे उतारा गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 7, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 12:03 AM IST

जयपुर.राजधानी के कालवाड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को (high voltage drama in jaipur) मिला. इलाके के बियानी कॉलेज में चल रहे अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान अधिकारियों ने एक युवक को फर्जी दस्तावेज के साथ (Youth caught with fake documents) पकड़ लिया. जिसके बाद उसे साइड में बैठा दिया गया. लेकिन पकड़े जाने व कार्रवाई के डर से युवक वहां से भागने लगा.

इस बीच वह 150 फीट गहरी खान में उतरने के दौरान फंस (young man trapped on the hill) गया. युवक के फंसने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी झोटवाड़ा प्रमोद स्वामी और कालवाड़ थानाधिकारी पन्नालाल जांगिड़ ने युवक को जल्दबाजी न करने की सलाह दी. साथ ही खान में काम करने वाले श्रमिकों की मदद से युवक को सकुशल नीचे उतारा गया. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि खान में फंसे युवक की शिनाख्त अजमेर निवासी हरिराम गुर्जर के रूप में हुई है, जो अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए जयपुर आया था. वहीं, पुलिस ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए सूझबूझ से काम लिया और खान में काम करने वाले श्रमिकों की मदद से युवक की जान बचाई गई.

फर्जी दस्तावेज मिले तो डर से पहाड़ पर जा चढ़ा.

इसे भी पढ़ें - राजनाथ सिंह की युवाओं से शांति की अपील, जनरल वीके सिंह बोले- विवाद बढ़ाने की कोशिश कर रहा विपक्ष

इधर, घटना के दौरान भर्ती में शामिल होने के लिए आए हजारों युवा खान के पास इकट्ठा हो गए, जिन्हें समझाइश कर वहां से हटाया गया. बता दें कि गुरुवार को भी इसी तरह से अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए कोटपुतली निवासी महेंद्र को फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया था.

Last Updated : Oct 8, 2022, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details