जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब साइलेंट एयरपोर्ट बनेगा. एयरपोर्ट पर उड़ान और बोर्डिंग को लेकर अब कोई भी एनाउंसमेंट सुनाई नहीं देगा. यात्री संबंधी सूचना एलईडी स्क्रीन पर डिस्प्ले होंगी या फिर एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को मैसेज किए जाएंगे. मुंबई, लखनऊ, दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट पर पहले से यह व्यवस्था लागू है. साइलेंट एयरपोर्ट के बारे में जागरुक करने के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा. एयरपोर्ट पर होर्डिंग, बैनर के जरिए लोगों को जागरुक किया जाएगा. यह नई व्यवस्था एक फरवरी से लागू की जाएगी.
साइलेंट एयरपोर्ट की सूची में शामिल हो जाएगा जयपुर हवाई अड्डा: एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द ही देश भर में अन्य साइलेंट एयरपोर्ट की सूची में शामिल हो जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट एक फरवरी से साइलेंट एयरपोर्ट बन जाएगा. पब्लिक एनाउंसमेंट का इस्तमाल अब सिर्फ यात्री सुरक्षा, आपातकाल की स्थिति और कोविड-19 प्रोटोकॉल घोषणाएं के लिए आवश्यकता अनुसार किया जाएगा.