जयपुर. त्योहारों के सीजन में बढ़ते अतिरिक्त यात्रीभार को ध्यान मे रखते हुए रेलवे ने मुसाफिरों की सुविधा के लिए अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस के डिब्बों में स्थाई बढ़ोतरी की है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार इन ट्रेनों के रूट में इन दिनों यात्रीभार ज्यादा है. इस लिए समयनुसार स्थाई बढ़ोतरी की गई है जिस से यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस के डिब्बो में स्थाई बढ़ोतरी पढ़ें: सुषमा स्वराज थी महिलाओं के लिए आईकन, उनका चले जाना अपूर्ण क्षति : सतीश पूनिया
इस बढ़ोतरी के तहत गाड़ी संख्या 19413/19414, अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा में अहमदाबाद मे बुधवार से शनिवार तक 2 दिव्तीय शयनयान डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: पुणे, वसई रोड, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी के 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएंगे.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस बार भी त्योहारों को देखते हुए कई ट्रेनों में अस्थाई और स्थाई डिब्बो की बढ़ोतरी की है, जो अभी तक जारी है. रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हमेशा से ट्रेनों के डिब्बों में बढ़ोतरी करता आ रहा है.