जयपुर. महिला चिकित्सालय में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के सुसाइड मामले ने तूल पकड़ लिया है. मृतक डॉक्टर के परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया. महिला डॉक्टर के साथी रेजिडेंट डॉक्टर्स भी मोर्चरी के बाहर परिजनों के समर्थन में पहुंचे. परिजनों ने सीनियर डॉक्टर्स पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आज सुबह महिला चिकित्सालय के गर्ल्स हॉस्टल में एक रेजिडेंट डॉक्टर साक्षी गुप्ता ने दुपट्टे का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था. शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी गई. इसके बाद डॉक्टर के परिजन पंजाब से जयपुर पहुंचे.
परिजनों ने सीनियर डॉक्टर्स पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया. मृतक महिला डॉक्टर की मां अपनी बेटी के गम में चीखती पुकारती अस्पताल प्रशासन को कोस रही है. मृतक महिला डॉक्टर की मां ने बताया कि मेरी बेटी को सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक काम करवाया जाता था. समय पर खाना भी नसीब नहीं होता था और सीनियर डॉक्टर्स की प्रताड़ना से बहुत दुखी थी. बेटी ने कई बार फोन करके अपनी परेशानी भी बताई. इसके बाद अस्पताल प्रशासन को भी शिकायत की गई थी. लेकिन प्रशासन ने समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया जिसके चलते आज साक्षी दुनिया से चली गयी. पिता सुमेश गुप्ता ने बताया कि मेरी बेटी साक्षी गुप्ता एमडी कर रही थी. दो महीने पहले ही उसका एडमिशन हुआ था.