राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वीसी के दौरान निलंबित किए एईएन को मिली राहत...निलंबन पर राजस्थान हाईकोर्ट की रोक - AEN gets relief

राजस्थान हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान पूछे गए सवाल से नाराज होकर एईएन को निलंबित करने के आदेश पर रोक लगा दी है. न्यायाधीश आलोक शर्मा ने यह आदेश द्वारका प्रसाद बडाया की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए. अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता पर पद के दुरुपयोग के बजाए सिर्फ अक्षमता का आरोप है. ऐसे में यदि उस पर कार्रवाई करनी थी तो विभागीय जांच या उसका तबादला किया जा सकता था.

AEN gets relief from suspension, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 5, 2019, 10:26 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान पूछे गए सवाल से नाराज होकर एईएन को निलंबित करने के आदेश पर रोक लगा दी है. न्यायाधीश आलोक शर्मा ने यह आदेश द्वारका प्रसाद बडाया की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

याचिका में कहा गया कि वह बांदीकुई में तैनात होकर बिजली सप्लाई का काम देखता है. गत स्वतंत्रता दिवस पर उसे स्थानीय कलेक्टर ने सम्मानित भी किया था. वहीं 21 सितंबर को विभाग की वीसी में अधिकारियों ने अचानक बिजली छीजत को लेकर सवाल किया. जिसके जवाब से संतुष्ठ होकर उसे वीसी के दौरान ही निलंबित कर दिया गया.

पढ़ेंःजयपुर में बेखौफ बदमाशों ने सरेराह युवक की गोली मारकर की हत्या

याचिका में कहा गया कि उस पर कार्रवाई से पूर्व न तो नोटिस दिया गया और ना ही सुनवाई का मौका मिला. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ता के निलंबन आदेश पर रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details