राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोचिंग सेंटर में युवक पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, अजमेर, पाली और नागौर में काटी थी फरारी - फरारी के लिए गाड़ी देने वाला भी गिरफ्त में

राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में एक डिलीवरी बॉय को बंधक बनाने और उसे छुड़ाने आए साथी पर फायरिंग के आरोपी सोहनराम बंजारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फरारी के दौरान उसकी मदद करने वाले दो अन्य को पहले ही पकड़ा जा चुका है.

jaipur accused firing youth arrested
कोचिंग सेंटर में युवक पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 23, 2023, 6:06 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में कोचिंग सेंटर में फायरिंग करने के मामले में सांगानेर थाना पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी सोहनराम बंजारा को गिरफ्तार कर लिया है. वह नागौर जिले के टांकला गांव का रहने वाला है और जयपुर में एक कोचिंग में पढ़ाता है. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है. अब उससे पुलिस हथियार और विवाद के कारणों को लेकर पूछताछ कर रही है. वारदात के बाद उसने अजमेर, पाली और नागौर में फरारी काटी थी. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जोधपुर और नागौर में उसके कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी.

ये भी पढ़ेःजमीन हथियाने के लिए की थी कानूनगो पर फायरिंग, एक साल पहले रची साजिश, 5 गिरफ्तार

डिलीवरी में चूक के कारण चल रहा था विवादः डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 15 मई को सांगानेर इलाके में गुरुकुल कोचिंग सेंटर में एक डिलीवरी बॉय हेमसिंह को बंधक बनाने और उसे छुड़ाने आए साथी लोकेश खटाना पर फायरिंग के आरोपी कोचिंग शिक्षक सोहनराम बंजारा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि वह कपड़ों का ऑनलाइन व्यापार करता है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि कपड़ों की डिलीवरी के दौरान हेमसिंह से चूक होने के कारण उससे उसका विवाद चल रहा था. इसके चलते उसने हेमसिंह को प्रेमसिंह धाकड़ के गुरुकुल कोचिंग में बंधक बना लिया था. हेमसिंह को छुड़ाने आए लोकेश खटाना ने उसके साथ मारपीट का प्रयास किया तो सोहनराम बंजारा ने फायरिंग कर दी. जिससे लखन घायल हो गया. इस वारदात के बाद वह अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था. इस मामले में कोचिंग संचालक प्रेमसिंह धाकड़ को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ेःरोहित गोदारा गैंग का बदमाश गिरफ्तार, फायरिंग करने आए शूटर्स की मदद का आरोप

फरारी के लिए गाड़ी देने वाला भी गिरफ्त मेंः डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि वारदात के बाद पावन सिंह ने सोहनराम बंजारा को अपनी गाड़ी दी. जिससे वह अजमेर, पाली, जोधपुर और नागौर में फरारी काटता रहा. उसे फरारी में मदद करने के आरोप में पवन सिंह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रारंभिक पूछताछ में सोहनराम ने पुलिस को बताया कि हेमसिंह और उसके साथी उसे काफी परेशान कर रहे थे और उनसे इसकी रंजिश भी थी. इसी के चलते उसने आसाराम नाम के व्यक्ति से एक देशी कट्टा भी खरीदा था. उसी कट्टे से लोकेश पर फायर किया था. पुलिस अब हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है.

कपड़ों के ऑनलाइन बिजनेस को लेकर रंजिशः प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि सोहनराम कोचिंग में टीचिंग के साथ कपड़ों का ऑनलाइन व्यापार भी करता है. इसी व्यापार में आपसी रंजिश को लेकर उसका हेमसिंह, लोकेश और उनके साथियों से विवाद चल रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी सोहनराम का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. उन्होंने बताया कि इस मामले में सोहनराम बंजारा के अन्य साथियों और उसे हथियार मुहैया करवाने वाले आसाराम की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details