जयपुर. राजधानी में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
नाकाबंदी के दौरान के दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात को जेएलएन मार्ग पर शराब के नशे में धुत एक चालक ने नाकाबंदी के दौरान प्वॉइंट पर खड़े पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाई और भागने का प्रयास किया. इस दौरान 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल ले जाया गया.
वहीं हिट एंड रन की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी कार चालक को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से डॉक्टर है, जिसका नाम गुपिल पैट्रिक है और राजधानी के एक निजी अस्पताल में कार्यरत है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: आमेर में महिला जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बांटे निशुल्क सेनेटरी नैपकिन
जानकारी के अनुसार आरोपी चालक शराब के नशे में धुत होकर जेएलएन मार्ग पर तेज गति में कार दौड़ता हुआ आया और आश्रम मार्ग प्वाइंट पर नाकेबंदी में खड़े तीन पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ा दिया. इस घटना में 2 एएसआई और एक कॉन्स्टेबल गंभीर घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए एसएमएस ट्रॉमा सेंटर लाया गया. जहां पर कॉन्स्टेबल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
वहीं हादसे में घायल हुए दोनों एएसआई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिसकर्मियों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है. साथ ही घटना में पुलिसकर्मियों के हाथ और पैर भी फ्रैक्चर हो गए हैं. इसके बाद जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने हादसे की जांच की शुरू कर दी है.