कालवाड़ (जयपुर).कालवाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जोबनेर से रिश्तेदार की शादी में जयपुर जा रहे लोगों की कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे का कारण कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. पीसीआर सिपाही राजेंद्र कुमार ने बताया कि कार संचालक दांतारामगढ़ से जयपुर अपने रिश्तेदारों की शादी में शरीक होने आ रहे थे.
यह भी पढ़ें:चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा RUHS से पहुंचे घर, होम क्वॉरेंटाइन किए गए
सुबह करीब आठ बजे कालवाड़ के एक ढाबे के पास छोटी पुलिया पर तेज गति से आ रही कार के ड्राइवर का नींद की झपकी आने की वजह से संतुलन बिगड़ गया और एक दिवार में जा घुसी और पलट गई. कार की रफ्तार इतनी तेजी थी कि टक्कर के बाद कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों दहशत में आ गए और घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े. सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार सवार चार लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें:दरिंदगी : नाबालिग ने 6 साल की बच्ची से किया रेप, चीख सुनकर मां और दादी पहुंची तो भाग निकला आरोपी
घायलों में ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति ही हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने कार को क्रेन की सहायता से थाने में खड़ा करवाया गया. बता दें कि हर दिन छोटी पुलिया पर हादसे सामने आते रहते हैं, लेकिन प्रशासन को चेताने के बाद भी इस पुलिया का चौड़ीकरण नहीं हो सका.