जयपुर. एसीबी की टीम ने मंगलवार को सवाई माधोपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को (Sawai Madhopur PWD XEN and AEN arrested) रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश मीणा को 40 हजार रुपए और सहायक अभियंता मुरारी लाल मीणा को 5 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है. बिल पास करवाने के एवज में रिश्वत राशि ली गई थी. एसीबी आरोपियों की आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है.
एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक एसीबी की जयपुर यूनिट ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी फर्म की ओर से किए गए निर्माण और मेंटेनेंस कार्यों के बकाया करीब 10 लाख रुपए के बिलों को पास करवाने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं. उन्होंने शिकायत में बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश मीणा और सहायक अभियंता मुरारी लाल मीणा कमीशन के रूप में 50 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं.