राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: ईद पर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था - security

ईद पर शहर में पुलिस की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस बार ईद पर ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी. ईद उल फितर पर शहर की मस्जिदों में होने वाली नमाज को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है.

मनोज कुमार ,डीसीपी नॉर्थ

By

Published : Jun 5, 2019, 5:12 AM IST

जयपुर. ईद उल फितर को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. ईद पर सुबह से ही शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी और ड्रोन कैमरों से भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा. ईद उल फितर पर शहर की मस्जिदों में होने वाली नमाज को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार ने बताया कि ईद उल फितर को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे.

ईद पर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था है

ईदगाह पर होने वाली मुख्य नमाज में बड़ी संख्या में लोग जुटने की संभावना रहती है. ऐसे में करीब एक हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया रहेगा. जिसमें पुलिस कमिश्नरेट के साथ ही होमगार्ड आरएसी, ईआरटी और क्यूआरटी के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही अन्य मस्जिदों में होने वाली नमाज के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. निगरानी के लिए इलाके में वॉच टावर तैयार किए गए हैं. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए भीड़ भरे इलाकों में भी सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मौके पर तैयार किए गए अस्थाई कंट्रोल रूम बनाकर मॉनिटरिंग की जाएगी और ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जाएगी. वहीं नमाज के समय ट्रैफिक को डायवर्ट कर अन्य मार्गों से निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details