जयपुर. राजधानी में देर रात सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त फैक्ट्री में कुछ मजदूर भी मौजूद थे.
हालांकि आग की भनक लगते ही मजदूर फैक्ट्री से बाहर निकल आए. इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई. आगजनी की सूचना पर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग ने जब तक विकराल रूप ले लिया. इसे देखते हुए राजधानी के सभी फायर स्टेशन से दमकल की तकरीबन 18 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया. दमकल कर्मियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फैल रही आग पर नियंत्रण पाया. वहीं एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके की विद्युत सप्लाई को भी बंद करवाया गया. इस दौरान फायर विभाग के तमाम अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे दमकल कर्मियों को दिशा निर्देश दिए.