जयपुर. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर राजस्थान में हुए दो दिवसीय कार्यक्रम के बाद अब 22 अगस्त को राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से दिल्ली में एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होने वाला है. इस कार्यक्रम में देश भर से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली बुलाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया गांधी के नेतृत्व में ये पहला कार्यक्रम होने जा रहा है.
वहीं प्रदेश की बात करें तो दिल्ली में होने वाले इस कार्यक्रम में आने के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा एक सर्कुलर भी जारी किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में नेताओं से इस कार्यक्रम में शिरकत करने का निर्देश जारी किया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकती हैं.