जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में एक परिवार में बेटी की शादी की खुशियों को उस वक्त ग्रहण लग गया जब सारी रस्में पूरी होने के बाद विदाई से ठीक पहले दूल्हे के परिजनों ने दहेज की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. मामला इतना बढ़ा की मारपीट तक बात पहुंच गई. बारातियों ने न केवल दुल्हन के परिजनों से मारपीट की बल्कि दुल्हन को भी धक्का देकर गिरा दिया. इतना सब कुछ होने के बाद दुल्हन की विदाई नहीं हो सकी और मामला थाने तक पहुंच गया. दुल्हन के पिता की रिपोर्ट पर इस संबंध में रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.
विगत 17 जून को हुआ था निकाहःरामगंज थानाधिकारी लखन खटाना के अनुसार, रामगंज थाना इलाके के घाटगेट निवासी एक व्यक्ति ने इस संबंध में रविवार को मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि 17 जून को उसकी बेटी का निकाह जाहिद से हुआ था. निकाह की सभी रस्में पूरी होने के बाद विदाई की तैयारियां चल रही थी. इस दौरान दूल्हे, उसके भाई और पिता ने दहेज में दस लाख रुपए देने की डिमांड की. वे कहने लगे कि लड़की के परिजनों ने उनकी डिमांड से कम दहेज दिया है. इसलिए दस लाख रुपए और देने होंगे. इसके बाद ही वे दुल्हन की विदाई करवाकर अपने साथ ले जाएंगे.