जयपुर.राजधानी के अल्बर्ट हॉल पर दो दिवसीय विश्व सूफी संगीत समारोह 'जहां-ए-खुसरो' का शनिवार देर शाम को शुभारंभ हुआ. गुलाबी नगरी में सूफियाना कलाम की गूंज सुनाई दी. पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित समारोह में जावेद अली और शिवानी समेत कई प्रसिद्ध कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कीं. समारोह में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली. 'जहां-ए-खुसरो' के अंतर्गत 2 दिन तक सूफियाना महफिल गूंजेगी.
पहले दिन मुजफ्फर अली की ओर से निर्देशित 'मूमल-रूह-ए-रेगिस्तान' की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जिसमें मूमल का किरदार शिवानी वर्मा ने निभाया. वहीं अस्करी नकवी, मीता पंडित और जस्सू खान ने भी प्रस्तुति में सहयोग दिया. सिंगर जावेद अली ने भी अपनी प्रस्तुति (Singer Javed Ali in Jahan e Khusrau Jaipur) दी. जावेद अली की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया. पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के मुताबिक पर्यटन विभाग की ओर से 10 साल बाद 19 और 20 नवंबर को संगीत महोत्सव 'जहां-ए-खुसरो' का आयोजन किया जा रहा है.