राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Income Tax Raid: जयपुर में आयकर विभाग का छापा, 250 करोड़ से अधिक काली कमाई के दस्तावेज बरामद

आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार से कारोबार समूह के करीब 30 ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई में करीब 300 से अधिक कर्मचारी जुटे लगे हैं. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगाल रही है. टीम को 250 करोड़ से अधिक काली कमाई के दस्तावेज बरामद हुए हैं.

Income Tax Department raid in Jaipur
जयपुर में कारोबारी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

By

Published : Feb 4, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 1:53 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर समेत अन्य जगह पर बिल्डर्स समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई तीन दिन से जारी है. इस दौरान कार्रवाई कर रही टीम को करीब 250 करोड़ से अधिक काली कमाई के दस्तावेज बरामद हुए. आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी समूह के 15 से अधिक बैंक लॉकर्स का भी खुलासा किया है. साथ ही ब्लैकमनी निवेश से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि अभी और बड़ी मात्रा में काली कमाई का उजागर हो सकता है.

पढ़ें:IT Raids In Jaipur: दो बड़े कारोबारी समूह के 30 ठिकानों पर छापेमारी, 300 से ज्यादा कर्मचारी शामिल

राजस्थान आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह से कारोबार समूह के करीब 30 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई शुरू की थी. जयपुर और गुड़गांव में छापामार कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी कार्रवाई में करीब 300 से अधिक कर्मचारी जुटे हुए हैं. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगाल रही है. साथ ही कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मंगलम बिल्डर्स ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है. डेरेवाला ज्वेलर्स समूह पर भी छापेमारी कार्रवाई की गई है.

पढ़ें:IT Raid in Jodhpur: जोधपुर में टोल व शराब कारोबारी के ठिकानों पर आयकर छापा

कारोबारियों के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीमें जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारी के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम का गठन करके छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. आयकर विभाग की जांच पड़ताल में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियो के राज खुलने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. कारोबारी के ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

Last Updated : Feb 4, 2023, 1:53 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details