जयपुर.प्रदेश में चुनावी माहौल चल रहा है. चुनावी सीजन में ईडी और इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ कार्रवाई भी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को आयकर विभाग ने राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बजरी कारोबारी के 21 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था. आयकर विभाग की जांच में काली कमाई के दस्तावेज मिल रहे हैं. आयकर विभाग की टीम ने ग्रुप के ठिकानों पर 80 लाख रुपए, 6 लॉकर्स की चाबियां, बीसलपुर बांध प्रोजेक्ट से जुड़े अहम दस्तावेज, विधानसभा के पास विधायक आवास योजना से जुड़े अहम दस्तावेज और राजस्थान विधानसभा के कांस्टीट्यूशन क्लब के निर्माण से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में दो नंबर के कारोबार का हिसाब किताब : जानकार सूत्रों के मुताबिक आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग की टीम कारोबारी के प्रदेश भर में सभी 21 ठिकानों पर जांच कर रही है. ग्रुप संचालकों ने कंप्यूटर से डाटा डिलीट कर दिया था. आयकर विभाग ने क्लोनिंग के जरिए डिलीट किए गए डाटा को एकत्रित किया है. बड़ी संख्या में पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क जब्त की गई है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में ग्रुप के दो नंबर के कारोबार का हिसाब-किताब बताया जा रहा है. अधिकारियों और नेताओं के लेनदेन का भी हिसाब जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में बताया जा रहा है. आयकर विभाग ने सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए हैं. छापेमार कार्रवाई में बड़े पैमाने पर काली कमाई उजागर होने की संभावना जताई जा रही है.