राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IT Raid in Rajasthan : बड़े कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, अहम दस्तावेज जब्त - Rajasthan Hindi news

राजस्थान में मंगलवार को ईडी के बाद आईटी की टीम ने भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एक बड़े कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा मारा, जिसमें अहम दस्तावेज जब्त करने की बात सामने आ रही है. यहां जानिए पूरा मामला...

IT Raid in Rajasthan
IT Raid in Rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2023, 9:48 PM IST

जयपुर.आयकर विभाग की टीम ने एक बड़े कारोबारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. कारोबारी के जयपुर, दौसा, सीकर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. आयकर विभाग की टीमों ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं. छापामार कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी उजागर होने की आशंका है.

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारी के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम गठित करके मंगलवार को छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है. आयकर विभाग की जांच में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की संभावना है.

पढे़ं. ED Raid on Rajasthan Minister : मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ईडी का छापा, दिल्ली की टीम खंगाल रही है दस्तावेज

पढ़ें :Rajasthan: ईडी की कार्रवाई के बाद मंत्री राजेंद्र यादव बोले- मिड डे मील मामले में हमारा लेना-देना नहीं, मुझे टार्गेट किया जा रहा

कारोबारी के कई व्यापार हैं :करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई जारी है. 150 से अधिक कर्मी आयकर छापेमारी में शामिल हैं. कारोबारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के दफ्तर और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई कर रही हैं. बता दें कि कारोबारी के बैंकिंग, शिक्षा, होटल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल समेत अन्य कई व्यापार हैं. उनकी कंपनियां और होटल्स हैं. बताया जा रहा है कि छापामार कार्रवाई के दौरान नकदी समेत करोड़ों रुपए के लेनदेन संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं. दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की जा रही है. आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई में बड़े पैमाने पर ब्लैकमली उजागर होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details