राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IIT दिल्ली के 50वें दीक्षांत समारोह में ISRO चीफ ने की शिरकत, कहा- चंद्रयान- 2 के लिए प्रयास अभी भी जारी

IIT दिल्ली ने शनिवार को अपना 50वां दीक्षांत समारोह मनाया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ISRO चीफ के सिवान पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चंद्रयान- 2 के लिए प्रयास अभी भी जारी है.

jaipur news, जयपुर समाचार

By

Published : Nov 3, 2019, 6:58 AM IST

नई दिल्ली.IIT दिल्ली ने शनिवार को अपना 50वां दीक्षांत समारोह मनाया. इस मौके पर ISRO चीफ के सिवान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस मौके पर सिवान ने कहा कि अभी चंद्रयान 2 के लिए प्रयास किया जा रहा है और अभी भी वह 300 मीटर के दायरे में है.

IIT दिल्ली का 50वां दीक्षांत समारोह

उन्होंने कहा कि आने वाले अगले साल हम कई अन्य मिशन पर काम कर रहे हैं और चन्द्रयान-3 की तैयारियां भी कर रहे हैं. यह हमारी असफलता ही नहीं, बल्कि देश के लिए एक अनुभव भी बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चंद्रमा पर इस बार से ज्यादा जीत हासिल कर सकेंगे.

पढ़ें- आमेर में डाला छठ पर महिलाओं ने रखा 36 घंटे का निर्जला व्रत

इसरो चीफ ने दीक्षांत समारोह के मौके पर बोलते हुए कहा छात्रों को कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पूरी तरीके से सक्षम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अनुभव सबसे बड़ी शिक्षा होती है, इसलिए हमें जिंदगी भर अनुभव लेते रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details