जयपुर. विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन के चलते राजस्थान विधानसभा में इस बार भी दीपावली पर विधायकों की संख्या 199 ही रह गई है. पूरे 200 विधायक एक साथ नहीं होना पहली बार नहीं है, जब से विधानसभा अपने नए भवन में शिफ्ट हुई है, तब से यह देखने में आया है. भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद एक बार फिर पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने विधानसभा के शापित होने की बात कहते हुए दावा किया है (Ex MLA Habiburrahman claim on assembly building) कि जब तक विधानसभा में सही ढंग से पूजा-पाठ करवा कर शांति नहीं की जाती है, तब तक यह 'शापित' रहेगा. उनका कहना है कि पूजा-पाठ के साथ ही उन किसानों को मुआवजा भी दिया जाना चाहिए, जिनकी जमीन पर विधानसभा खड़ी की गई.
'मेरी बात पर हंसने लगे विधायक': पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान विधानसभा में भी शून्यकाल में यह मामला उठा चुके हैं. पूर्ववर्ती सरकार के समय फरवरी 2018 में पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर ने बकायदा विधानसभा में पंडित गणेश महाराज को बुलाकर भूत प्रेत और दोष दूर करवाने के लिए पूजा भी करवाई थी. उसके बाद भी हालात वही बने हुए हैं. 15वीं विधानसभा के वर्तमान सत्र में तो अब तक सर्वाधिक 6 विधायकों का निधन हुआ है. हबीबुर्रहमान अपनी बात पर कायम हैं और कहते हैं कि उन्होंने जो बात विधानसभा में कही, तो उनकी हंसी उड़ाई गई. वे मजाक का पात्र भी बने. वे कहते हैं कि एक के बाद एक विधायकों के निधन के चलते 200 विधायक एक साथ नहीं बैठ पा रहे हैं. मृतक विधायकों में कई ऐसे भी थे, जिनकी आयु ज्यादा नहीं थी.
'किसान परिवारों को सरकार दे मुआवजा': हबीबुर्रहमान ने कहा कि वह उस कमेटी के सदस्य थे, जो नई विधानसभा की जमीन देखने के लिए बनाई गई थी. उन्होंने कहा कि वह भी कमेटी मेंबर के तौर पर जमीन देखने गए थे. उस समय नगर निगम ने वर्तमान विधानसभा के एक हिस्से को डंपिंग यार्ड बना रखा था. इसी विधानसभा का एक हिस्सा श्मशान घाट का तो एक हिस्से में कब्रिस्तान बना हुआ था. एक तरफ इसी जमीन में किसान खेती भी करते थे. लेकिन जब जमीन एक्वायर की गई, तब श्मशान और कब्रिस्तान होने के बावजूद ना तो पूजा-पाठ करवाए गए और ना ही किसानों को उनका मुआवजा दिया गया. मुआवजे के इंतजार में उन किसानों का निधन भी हो चुका है.
पढ़ें:अंधविश्वास : यहां पहुंचते ही पांच मुख्यमंत्रियों ने 'खोयी' सत्ता, येदियुरप्पा ने भी बनाई दूरी !
हबीबुर्रहमान ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह सही तरीके से विधानसभा में पूजा-पाठ करवाएं. इस विधानसभा के एक तरफ जो मजार बनी हुई है, उसे भी ऊंचा करवाएं. जिन किसानों से सरकार ने बिना मुआवजा दिए यह जमीन ली थी, उन किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए. ताकि जो भी हस्ती (आत्मा) वहां अपने साथ नाइंसाफी की सोच के साथ बैठी है, वह शांत हो सके और विधानसभा में 200 विधायक बैठ सकें. विधायक ने कहा कि जब विधानसभा में निर्माण कार्य चल रहा था, उस समय भी लिफ्ट में हुई दुर्घटना के चलते तीन चार मजदूरों का निधन हो गया था. तब से शुरू हुआ यह सिलसिला प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से आज भी जारी है.