जयपुर. शहर में खाद्य मंत्री रमेश मीणा के निर्देश पर विधिक माप विज्ञान की टीम लगातार कारवाई कर रही है. ऐसी ही कारवाई के दौरान विधिक माप विज्ञान की टीम को धर्म कांटे पर कई अनियमितताओं की शिकायततें मिली हैं. यहां धर्मकांटे में गुप्त कोड के जरिए वजन को कम और ज्यादा तौलने की जानकारी मिली थी.
जयपुर शहर में महिंद्रा सेज के पास स्थित श्री विनायक धर्म कांटे की शिकायत विधिक माप विज्ञान टीम को लगातार मिल रही थी. इस पर जांच टीम धर्म कांटे की जांच करने पहुंची.
जांच करने के बाद वहां गंभीर अनियमितता पाए जाने पर धर्म कांटे के मालिक और कांटे की मशीन के निर्माता और सप्लायर को नोटिस जारी कर दिया गया है और उनके खिलाफ कारवाई की गई है.