राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में कोरोना वॉरियर्स के लिए IPS ने भिजवाए मास्क और पीपीई किट

जयपुर के शाहपुरा निवासी आईपीएस संजय सैन ने पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए मास्क और पीपीई किट बड़ी संख्या में डीएसपी कार्यालय में भिजवाएं, ताकि कोरोना वॉरियर्स को पीपीई किट और मास्क की कमी से नहीं जूझना ना पड़े.बता दें कि आईपीएस संजय सैन वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में तैनात है.

By

Published : May 16, 2020, 4:32 PM IST

ईटीवी भारत खबर,  Corona Warriors in Shahpura
आईपीएस ने भिजवाएं मास्क और पीपीई किट

शाहपुरा (जयपुर). कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संसाधनों का अभाव है. ऐसे में शाहपुरा निवासी आईपीएस संजय सैन ने पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बड़ी संख्या में मास्क, पीपीई किट और हैलमेट शाहपुरा डीएसपी कार्यालय भिजवाए, ताकि क्षेत्र में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स को पीपीई किट और मास्क की कमी से नहीं जूझना न पड़े.

आईपीएस ने भिजवाए मास्क और पीपीई किट

जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी को रोकने के लिए शाहपुरा क्षेत्र में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रहे है. अरुणाचल प्रदेश में तैनात शाहपुरा निवासी आईपीएस संजय सैन ने डीएसपी कार्यालय में पुलिस, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 15,000 मास्क, 120 पीपीई किट और 120 हैलमेट भिजवाएं और शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक नेहा अग्रवाल को सौंपे.

पढ़ेंः जयपुर में असहायों पर छाया भोजन का संकट, दो जून की रोटी के लिए करना पड़ रहा संघर्ष

आईपीएस संजय सैन का कहना है कि इस महामारी में जान हथेली पर रखकर सेवा दे रहे इन कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए ध्यान रखना हमारा दायित्व है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक नेहा अग्रवाल का कहना है कि आईपीएस संजय सैन द्वारा उपलब्ध करवाए गए सुरक्षा सामग्री से कोरोना वॉरियर्स को ड्यूटी करने में मदद मिलेगी. आईपीएस की यह मदद सराहनीय है, जो सैकड़ो किलोमीटर दूर बैठकर भी अपने क्षेत्र के लिए इतना कुछ कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details