शाहपुरा (जयपुर). कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संसाधनों का अभाव है. ऐसे में शाहपुरा निवासी आईपीएस संजय सैन ने पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बड़ी संख्या में मास्क, पीपीई किट और हैलमेट शाहपुरा डीएसपी कार्यालय भिजवाए, ताकि क्षेत्र में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स को पीपीई किट और मास्क की कमी से नहीं जूझना न पड़े.
जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी को रोकने के लिए शाहपुरा क्षेत्र में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रहे है. अरुणाचल प्रदेश में तैनात शाहपुरा निवासी आईपीएस संजय सैन ने डीएसपी कार्यालय में पुलिस, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 15,000 मास्क, 120 पीपीई किट और 120 हैलमेट भिजवाएं और शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक नेहा अग्रवाल को सौंपे.