जयपुर. दबंग आईपीएस ऑफिसर राहुल प्रकाश ने शनिवार को जयपुर पुलिस में डीसीपी ट्रैफिक का पदभार ग्रहण किया. डीसीपी ट्रैफिक का पदभार ग्रहण करने के बाद राहुल प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वह जयपुर की जनता को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे.
दबंग आईपीएस राहुल प्रकाश बने जयपुर पुलिस के ट्रैफिक डीसीपी - rajasthan
दबंग आईपीएस ऑफिसर राहुल प्रकाश ने शनिवार को जयपुर पुलिस में डीसीपी ट्रैफिक का पदभार ग्रहण किया. डीसीपी ट्रैफिक का पदभार ग्रहण करने के बाद राहुल प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वह जयपुर की जनता को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे.
आईपीएस राहुल प्रकाश
राहुल प्रकाश ने बताया कि अब तक उन्होंने जयपुर के ट्रैफिक को एक सिटीजन की तरह देखा और जब भी वह बाहर के जिलों से जयपुर आते तो ट्रैफिक को लेकर जयपुर में जो समस्याएं हैं उनसे रूबरू होते थे. अब उन समस्याओं का निदान करने का प्रयास करेंगे. साथ ही जनता, मीडिया और पुलिस के आला अधिकारियों के सुझाव और निर्देशन के आधार पर कुछ नई योजनाएं बनाएंगे, जिससे यातायात व्यवस्था को शहर में सुगम बनाया जा सके.
Last Updated : Mar 2, 2019, 7:24 PM IST