जयपुर. अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले आईपीएस पंकज चौधरी को केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने चौधरी की बर्खातगी की वजह दो शादी करनी बताई है.
बता दें, आईपीएस पंकज चौधरी पहले भी कई मामलों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इससे पहले भी सरकार ने पंकज चौधरी को कई चार्जशीट भेजी है. प्रदेश में तत्काल ही हुए विधानसभा चुनाव में पंकज चौधरी ने अपनी बीवी मुकुल चौधरी को वसुंधरा राजे के सामने खड़ा भी किया था. लेकिन, बाद में कांग्रेस को समर्थन देने की बात कहते हुए मुकुल चौधरी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.
यही नहीं पंकज चौधरी फेसबुक पर अपनी अनेक सीनियर अफसर को निशाना बनाते रहे हैं और डीजी ट्रेनिंग राजीव दासोत के खिलाफ अनेक प्रकार की टिप्पणी भी फेसबुक पर कर चुके हैं. पंकज चौधरी को बर्खास्त करने के पीछे का मुख्य कारण उनके द्वारा दो विवाह करना बताया जा रहा है. पंकज चौधरी के दो विवाह को बर्खास्तगी का आधार बनाया गया है.
IPS पंकज चौधरी की बर्खास्त
हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भेजे गए नोटिस को तामील कराने के लिए जब जयपुर पुलिस पंकज चौधरी के गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंची तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला. जिस पर नोटिस को पंकज चौधरी के आवास के गेट पर चस्पा कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ऐसे में पंकज चौधरी अपनी बर्खास्तगी के आदेश को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में जुट गए हैं.