राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RR VS RCB : दोनों टीम के समर्थक पहुंचे स्टेडियम, दर्शक बोले- विराट अच्छा मैच खेलें पर जीते राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स रविवार को अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी के साथ सीजन का आखिरी मुकाबला (RR VS RCB) खेल रही है. स्टेडियम में चीयर करने के लिए बड़ी संख्या में विराट कोहली के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के सपोर्टर भी पहुंचे हैं.

IPL Match in jaipur
राजस्थान और बेंगलुरु के बीच मैच

By

Published : May 14, 2023, 4:36 PM IST

Updated : May 14, 2023, 5:17 PM IST

राजस्थान और बेंगलुरु के बीच मैच.

जयपुर.आईपीएल के 16वें सीजन का आखिरी मैच रविवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में जीतने वाली टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना है. मुकाबले से पहले एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के अलावा विराट कोहली के प्रशंसक चीयर करने के लिए पहुंचे.

राजस्थान रॉयल्स रविवार को अपने होम ग्राउंड पर सीजन का आखिरी मुकाबला खेल रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हो रहा ये मुकाबला वर्चुअल नॉकआउट मैच है. कारण साफ है, मैच जीतने वाली टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बने रहेंगे. टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स फिलहाल 12 मैचों में से 6 में जीत दर्ज कर 12 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें पायदान पर है. टीम अगर आज आरसीबी को हरा देती है तो उसे आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. राजस्थान फिलहाल अपना 13वां मुकाबला खेल रही है. इस मुकाबले के बाद टीम को सिर्फ एक मैच पंजाब के साथ खेलना है. यदि टीम आज का मुकाबला नहीं जीत पाती है तो टॉप 4 में पहुंचने के द्वार भी बंद हो जाएंगे.

पढ़ें. IPL Match 2023 : होम ग्राउंड पर RCB से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, सीजन के आखिरी मैच में क्या दिखा पाएगी कमाल?

विराट अच्छा मैच खेले पर जीते राजस्थान : इससे पहले होम ग्राउंड पर ही राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला हुआ था, तब भी महेंद्र सिंह धोनी के फैंस टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे. कुछ वैसा ही नजारा रविवार के मुकाबले में भी देखने को मिल रहा है. विराट कोहली की टीम आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंचे हैं. हालांकि कुछ दर्शकों ने अपेक्षा जताई कि विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करें, लेकिन मैच राजस्थान रॉयल्स ही जीते.

Last Updated : May 14, 2023, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details