जयपुर. आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करने वालों पर बुधवार को राजधानी जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनके पास लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है. इसके साथ ही सट्टेबाजी के काम में लिए जा रहे 15 मोबाइल, दो लैपटॉप और तीन टैबलेट भी जब्त किए गए हैं. मालूम हो कि जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम (SMS) में आईपीएल के पांच मुकाबले खेले जाने हैं.
ये भी पढेंःभरतपुर: कामां में IPL सट्टेबाजों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, टीम गठित
दिल्ली-मुंबई मैच पर लगा रहे थे सट्टाः पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाने की टीम ने मानसरोवर विस्तार इलाके में विनायक विहार स्थित बालाजी रेजीडेंसी में दबिश देकर सुनील कुमार, प्रकाश खेदड़ और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आईपीएल में दिल्ली-मुंबई के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे. मेजबान राजस्थान रॉयल्स को अपने घरेलू मैदान में पांच बड़े मुकाबले खेलने हैं. इसी के मद्देनजर पुलिस टीम सर्विलांस के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई थी. उसी के परिणाम स्वरूप यह सफलता मिली है.
सेट टॉप बॉक्स, टीवी सहित अन्य उपकरण जब्तः योगेश गोयल ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लैपटॉप, तीन टेबलेट, 15 मोबाइल, एक वाईफाई राउटर, टाटा स्काई का सेट टॉप बॉक्स और 50 इंच की एक एलईडी जब्त की है. इनके पास हिसाब की एक डायरी भी मिली है. जिसमें लाखों रुपए का हिसाब लिखा है. इन आरोपियों के पास से 17,500 रुपए भी जब्त किए गए हैं. इन्हें पुलिस ने 15 अप्रैल तक रिमांड पर लिया है. पूछताछ और अनुसंधान किया जा रहा है.
सीकर, झुंझुनूं के रहने वाले हैं आरोपीः पुलिस के अनुसार, आरोपी सुनील कुमार और प्रकाश खेदड़ सीकर जिले के सेवद बड़ी गांव के रहने वाले हैं. जबकि मुकेश कुमार झुंझुनूं जिले के परसरामपुरा गांव का रहने वाला है. ये मानसरोवर विस्तार इलाके में गणपतपुरा के विनायक विहार में बालाजी रेजीडेंसी में फ्लैट किराए पर लेकर रह रहे थे.