जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की मेजबानी में जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू हो गई है. सवाई मानसिंह स्टेडियम के कई एंट्री गेट पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं, जहां ऑफलाइन टिकट उपलब्ध है.
राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड एसएमएस स्टेडियम में पांच मुकाबले खेलेगी. 4 साल बाद होने वाले इन मुकाबलों को लेकर जयपुर सहित प्रदेश वासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि बीते दिनों ऑनलाइन टिकट की बिक्री के बंद होने के बाद ऑफलाइन बिक्री में लंबी कतार लग रही है. सवाई मानसिंह स्टेडियम के ईस्ट, वेस्ट और नॉर्थ गेट पर जयपुर में खेले जाने वाले मुकाबलों के ऑफलाइन टिकट की बिक्री की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि 19 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स से मुकाबला खेलने के बाद राजस्थान 27 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स, 5 मई को गुजरात टाइटंस, 7 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 14 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मैच खेलेगी. राजस्थान रॉयल्स को हमेशा से अपने होम ग्राउंड पर खेलने का बेनिफिट भी मिलता रहा है.
पढ़ें :IPL 2023 : आईपीएल में पहली बार राजस्थानी भाषा में कमेंट्री, जयपुर के अंकित शर्मा दिखा रहे अपना हुनर
राजस्थान रॉयल्स तीन में से दो मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स की नेट रन रेट + 2.067 है और अगर राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड में पांचों मुकाबले जीतती है तो टीम को टूर्नामेंट में काफी फायदा भी मिलेगा. बता दें कि आईपीएल के पिछले टूर्नामेंट में भी राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वहां उन्हें गुजरात टाइटंस से खिताबी मुकाबले में शिकस्त मिली थी. हालांकि इस बार टीम पूरी तरह सधी हुई है और अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.