राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IPL 2023 : SMS स्टेडियम से मायूस होकर निकले RR के समर्थक, मंत्रालयिक कर्मचारियों ने लगाएं बाबू एकता जिंदाबाद के नारे - राजस्थान रॉयल्स

जयपुर में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया. एलएसजी के लिए काइल मेयर्स ने 42 गेंदों में 51 रन बनाकर टीम का स्कोर सात विकेट पर 154 रन तक पहुंचाया. आर अश्विन दो विकेट लेकर राजस्थान के सबसे तेज गेंदबाज रहे. रॉयल्स 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन ही बना सका, जिसमें आवेश खान ने एलएसजी के लिए तीन विकेट लिए.

IPL 2023
IPL 2023

By

Published : Apr 20, 2023, 7:26 AM IST

जयपुर. एसएमएस स्टेडियम में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के जीत के रथ को रोक दिया. टूर्नामेंट में अब तक खेले 5 में से 4 मुकाबले जीतकर टॉप पर बनी हुई है. राजस्थान रॉयल्स को अपने ही घर में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 154 रन बनाए. इसके जवाब में 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी और 10 रन से मैच को गंवा दिया.

मायूस लौटे राजस्थान रॉयल्स के समर्थक : राजस्थान रॉयल्स को अंतिम ओवर में 19 रन की दरकार थी. क्रीज पर रियान पराग और देवदत्त पड्डीकल मौजूद थे. रॉयल्स के समर्थकों को उम्मीद थी कि मैच के अंतिम ओवर में कुछ आकर्षक शॉट देखने को मिलेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ आवेश खान की पहली गेंद पर पराग ने चौका जरूर जड़ा. इसके बाद 1 रन बाई का और फिर तीसरी गेंद पर देवदत्त छक्का मारने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे, फिर ध्रुव जुरेल क्रीज पर आए और बिना खाता खोले लौट गए. वहीं, जब आवेश खान ने अपनी हैट्रिक गेंद फेंकी तो क्रीज पर मौजूद अश्विन ने 2 रन लिए और आखिरी गेंद पर महज 1 रन बन सके. जिसके चलते लखनऊ ने 10 रन से मैच अपने नाम किया और रॉयल्स के समर्थक स्टेडियम से मायूस होकर निकले.

मैच के दौरान रात 10 बजे बाद भी बजता रहा डीजे : उधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर रात 10 बजे डीजे साउंड बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने पर पाबंदी है, लेकिन आईपीएल मैच के दौरान 10 बजे के बाद भी डीजे साउंड चलता रहा और ये सब सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में हुआ.

पढ़ें :30 अप्रैल को खेला जाएगा IPL का 1000वां मैच, BCCI की खास तैयारी, जानें किन दो टीमों के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल मुकाबले के दौरान देखने को मिले विभिन्न रंग : मैच में जहां बड़ी संख्या में दर्शक गुलाबी जर्सी में नजर आए. वहीं, कई दर्शकों के ग्रुप ने सिर पर गुलाबी साफा धारण कर राजस्थान रॉयल्स समर्थन करने पहुंचे. इस दौरान दर्शक दीर्घा में राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसक बैंड वादन भी करते दिखे. जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

मंत्रालयिक कर्मचारियों ने लगाए बाबू एकता के नारे : राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ से जुड़े कर्मचारी भी स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रेड पे 3600 करने की मांग करते हुए, बाबू एकता जिंदाबाद के नारे लगाए. मैच के दौरान इस तरह अपनी मांगों को लेकर नारे लगाने का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details