जयपुर. एसएमएस स्टेडियम में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के जीत के रथ को रोक दिया. टूर्नामेंट में अब तक खेले 5 में से 4 मुकाबले जीतकर टॉप पर बनी हुई है. राजस्थान रॉयल्स को अपने ही घर में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 154 रन बनाए. इसके जवाब में 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी और 10 रन से मैच को गंवा दिया.
मायूस लौटे राजस्थान रॉयल्स के समर्थक : राजस्थान रॉयल्स को अंतिम ओवर में 19 रन की दरकार थी. क्रीज पर रियान पराग और देवदत्त पड्डीकल मौजूद थे. रॉयल्स के समर्थकों को उम्मीद थी कि मैच के अंतिम ओवर में कुछ आकर्षक शॉट देखने को मिलेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ आवेश खान की पहली गेंद पर पराग ने चौका जरूर जड़ा. इसके बाद 1 रन बाई का और फिर तीसरी गेंद पर देवदत्त छक्का मारने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे, फिर ध्रुव जुरेल क्रीज पर आए और बिना खाता खोले लौट गए. वहीं, जब आवेश खान ने अपनी हैट्रिक गेंद फेंकी तो क्रीज पर मौजूद अश्विन ने 2 रन लिए और आखिरी गेंद पर महज 1 रन बन सके. जिसके चलते लखनऊ ने 10 रन से मैच अपने नाम किया और रॉयल्स के समर्थक स्टेडियम से मायूस होकर निकले.
मैच के दौरान रात 10 बजे बाद भी बजता रहा डीजे : उधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर रात 10 बजे डीजे साउंड बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने पर पाबंदी है, लेकिन आईपीएल मैच के दौरान 10 बजे के बाद भी डीजे साउंड चलता रहा और ये सब सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में हुआ.