राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल: पर्यावरण सरंक्षण की अनूठी पहल, बेटी की शादी में गमला भेंट कर मेहमानों को किया आमंत्रित - शाहपुरा जयपुर न्यूज

शादी-विवाहों में निमंत्रण पत्र के साथ मिठाई देना आम बात है, लेकिन निमंत्रण पत्र के साथ पौधा लगा गमला देना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. शाहपुरा में रहने वाले मनोज अलग ने अपनी पुत्री की शादी में आने के लिए परिचितों को निमंत्रण पत्र के साथ पौधा देकर अनूठी पहल की है. उनकी इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है.

flowerpot wedding Invitation Jaipur, गमला देकर शादी का आमंत्रण
पर्यावरण सरंक्षण की अनूठी पहल

By

Published : Jan 27, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 7:58 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). शादी जैसे समारोह में कार्ड के साथ मिठाई के डिब्बे देना तो अक्सर देखा जाता है, लेकिन शाहपुरा में एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने और पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल की है. शाहपुरा निवासी मनोज ने अपनी बेटी स्नेहा की शादी के लिए अपने मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र के साथ पौधा लगा हुआ गमला वितिरित कर रहे है. उन्होंने करीब एक हज़ार पौधे तैयार करवाए है और गमलों पर वर-वधू के नाम के स्टीकर भी चिपकाएं है और वितिरित कर रहे है.

पर्यावरण सरंक्षण की अनूठी पहल

मनोज अलग की ओर से की गई इस अनूठी पहल की हर कोई सराहना कर रहा है. जानकारी के अनुसार शाहपुरा निवासी मनोज अलग की पुत्री स्नेहा की 30 जनवरी को शादी है. निमंत्रण पत्र के साथ लोगों को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करने का संदेश देने के लिए उन्होंने पौधा देने की सोची. इसके लिए मनोज अलग ने इस विचार को पहले अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा किया. उनकी इस सोच को बढ़ावा देने के लिए पारिवारिक सदस्यों ने अपनी सहमति दी. इसके बाद मनोज अलग ने विभिन्न किस्मों के 1000 पौधे लगे गमले बाहर से मंगवाए. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ इन पौधों में खाद, पानी आदि भी दिया.

पढे़ं- जयपुर: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम का आयोजन

मनोज ने यह पौधे रिश्तेदारों व परिचितों को निमंत्रण पत्र के साथ वितिरित किया तथा अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने और उनके सरंक्षण की बात कही. मनोज अलग ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हर कोई स्टेट्स के लिए लाखों रुपए फिजूलखर्ची कर रहा है. शादी को यादगार बनाने और लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पौधे के माध्यम से अपने परिचितों को निमंत्रित करने की सोची. उन्हें खुशी है कि उनके पारिवारिक सदस्यों ने भी उनका साथ दिया. दुल्हन बनने वाली स्नेहा को इस बात का गर्व है कि उसके माता-पिता आडम्बर से दूर होकर एक सकारात्मक प्रयास किया है.

स्नेहा का कहना कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ रही है. ऐसे में शादी जैसे समारोह में निमंत्रण पत्र के साथ पौधे देना और उनकी देखरेख करने का संकल्प पर्यावरण को बढ़ावा देने की एक छोटी सी कोशिश है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details