शाहपुरा (जयपुर). शादी जैसे समारोह में कार्ड के साथ मिठाई के डिब्बे देना तो अक्सर देखा जाता है, लेकिन शाहपुरा में एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने और पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल की है. शाहपुरा निवासी मनोज ने अपनी बेटी स्नेहा की शादी के लिए अपने मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र के साथ पौधा लगा हुआ गमला वितिरित कर रहे है. उन्होंने करीब एक हज़ार पौधे तैयार करवाए है और गमलों पर वर-वधू के नाम के स्टीकर भी चिपकाएं है और वितिरित कर रहे है.
मनोज अलग की ओर से की गई इस अनूठी पहल की हर कोई सराहना कर रहा है. जानकारी के अनुसार शाहपुरा निवासी मनोज अलग की पुत्री स्नेहा की 30 जनवरी को शादी है. निमंत्रण पत्र के साथ लोगों को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करने का संदेश देने के लिए उन्होंने पौधा देने की सोची. इसके लिए मनोज अलग ने इस विचार को पहले अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा किया. उनकी इस सोच को बढ़ावा देने के लिए पारिवारिक सदस्यों ने अपनी सहमति दी. इसके बाद मनोज अलग ने विभिन्न किस्मों के 1000 पौधे लगे गमले बाहर से मंगवाए. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ इन पौधों में खाद, पानी आदि भी दिया.