कोटपूतली (जयपुर).शहर के कोटपूतली में स्थित राजकीय BDM अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए तीनों मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एक मरीज की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है. वहीं, दो अन्य कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित लग रहे थे जिसके बाद सैंपल की जांच की गई. अब जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है.
जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एक मरीज को छुट्टी देकर होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है. जबकि दूसरे मरीज को इन्फेक्शन की वजह से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इन दोनों ही मरीजों पर पूरे क्षेत्र की नजर बनी हुई थी. सभी लोग आशंकित थे कि कही ये कोरोना से संक्रमित निकले तो क्या होगा. एक संदिग्ध मरीज गुड़गांव में ड्राइवर की नौकरी करता है. जिसकी विदेश की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी, लेकिन दूसरा संदिग्ध अलवर जिले की बानसूर तहसील है और हाल ही में विदेश से लौटा था.
चिकित्सकों के मुताबिक दूसरे संदिग्ध ने जांच कराने में भी सहयोग नहीं किया था. ऐसे में अस्पताल प्रशासन को पुलिस बुलाकर इसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करना पड़ा था.