राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी में करोड़ों के गबन मामले में एसओजी की पूछताछ जारी

आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के करोड़ों रुपए के गबन मामले के आरोपियों से एसओजी टीम की पूछताछ जारी है. सोसायटी से जुड़े हुए दस्तावेजों की जांच में अब तक सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जे का खुलासा हुआ है.

एसओजी कार्यालय

By

Published : May 29, 2019, 10:32 PM IST

जयपुर.आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के करोड़ों रुपए के गबन मामले के आरोपियों से एसओजी टीम पूछताछ कर रही है. सोसायटी से जुड़े हुए दस्तावेजों की जांच में अब तक मोदी ब्रदर्स बिल्डर ग्रुप द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जे का खुलासा हुआ है. पूछताछ में सामने आया है कि इस जमीन पर कई बहुमंजिला इमारतें बनाई गई हैं.

आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी में गबन के आरोपी से एसओजी की पूछताछ जारी

मामले में एसओजी की टीम की पूछताछ पता चला है कि इन इमारतों को बनाने में जो रुपए निवेश किए गए हैं, वह आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी में निवेशकों के हैं. जिसके बाद सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई मोदी बिल्डर ब्रदर्स की तमाम इमारतों पर एसओजी की नजर बनी हुई है. इसके साथ ही अब तक हुई जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी की विभिन्न शैल कंपनियों पर आयकर विभाग का 3000 करोड़ से भी अधिक की रकम बकाया है. ऐसे में निवेशकों द्वारा निवेश किए गए रुपए निवेशकों को वापस मिलने की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है.

वहीं पूछताछ के दौरान मामले में आरोपी वीरेंद्र मोदी की तबीयत खराब होने पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के बाद स्वस्थ होने पर उन्हें फिर से एसओजी मुख्यालय लाया गया है. जहां एक बार फिर से पूछताछ की जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details