राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Invest Rajasthan: पेट्रोलियम क्षेत्र में 10245 करोड़ का निवेश, बाड़मेर व जालोर में सर्वाधिक इन्वेस्टमेंट - बाड़मेर व जालौर में सर्वाधिक इन्वेस्टमेंट

इन्वेस्ट राजस्थान के तहत सर्वाधिक निवेश अभी तक पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से किया गया है. पेट्रोलियम क्षेत्र में 22838 करोड़ रु. के नए निवेश प्रस्तावों में से 10245 करोड़ का नया निवेश आया है.

Invest Rajasthan
पेट्रोलियम क्षेत्र में 10245 करोड़ का निवेश

By

Published : May 24, 2023, 4:51 PM IST

जयपुर. अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम, उद्योग व एमएसएमई वीनू गुप्ता ने पेट्रोलियम विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि राजस्थान में पेट्रोलियम क्षेत्र में 22838 करोड़ के निवेश प्रस्तावों में से 10245 करोड़ का नया निवेश किया जा चुका हैं. अभी संभावना इस बात की भी है यह निवेश आगे चलकर और बढ़ेगा.

10 हजार करोड़ से अधिक का निवेशःउन्होंने बताया कि इंवेस्ट राजस्थान के तहत पेट्रोलियम क्षेत्र में केयर्न वेदांता ने 20 हजार करोड़ रु., ऑयल इंडिया ने 663 करोड़ रु., ओएनजीसी ने 1050 करोड़ रु. और फोकस एनर्जी द्वारा 1125 करोड़ रु. के नए निवेश प्रस्तावों पर करार किया गया था. इन चारों ही कंपनियों ने प्रदेश में निवेश प्रस्तावों पर तेजी से क्रियान्वयन जारी हैं और 10 हजार 245 करोड़ रु. से अधिक के निवेश कार्य किये जा चुके हैं. एसीएस गुप्ता ने बताया कि इंवेस्ट राजस्थान के दौरान नए निवेश लाने के साथ ही उन्हें धरातल पर भी लाने के लिए निरंतर समन्वय व मॉनीटरिंग का परिणाम रहा कि चारों निवेशकों ने तत्काल कार्य आरंभ कर दिया.

ये भी पढ़ेंःराजस्थान में 65 हजार करोड़ के निवेश पर संशय, बोलीं उद्योग मंत्री, अडानी से करेंगे बात

वेदांता ने सबसे अधिक निवेश बाड़मेर व जालोर में कियाः उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश केयर्न वेदांता द्वारा बाड़मेर और जालोर जिले में किया जा रहा है. 20 हजार के निवेश करार में से अब तक बाड़मेर और जालोर जिले में पीएमएल और पीईएल ब्लॉक में एक्सप्लोरेशन और अन्य विकास कार्य किये जा रहे हैं. इसमें से 9450 करोड़ रुपए के कार्य किये जा चुके हैं. इसी तरह से फोकस एनर्जी ने जैसलमेर ब्लॉक में 1125 करोड़ रु. के निवेश कार्यों के विरुद्ध 270 करोड़ रु. के निवेश कार्य किए जा चुके हैं. वहीं ओएनजीसी ने बीकानेर व जैसलमेर की पीएमएल व पीईएल में एक्सप्लोरेशन और उत्पादन में 1050 करोड़ रु. के निवेश कार्य किए जा रहे हैं जिसमें से 326 करोड़ 23 लाख रु. से अधिक निवेश कार्य कार्य किया गया है.

ऑयल इंडिया ने सर्वाधिक निवेश जैसलमेर में कियाः इसी तरह से ऑयल इंडिया 663 करोड़ के निवेश लक्ष्य के विरुद्ध जैसलमेर मेें 270 करोड़ के कार्य किए जा चुके हैं. इस तरह से प्रदेश में 10254 करोड़ रु. से अधिक के निवेश कार्य धरातल पर ला दिये हैं. सभी चारों निवेशकों द्वारा निवेश लक्ष्यों को प्राप्त करने के तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. राजस्थान आज आनलैंड क्षेत्र में देश में सर्वाधिक खनिज कच्चा तेल उत्पादक प्रदेश बन गया है. (प्रेस नोट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details