राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, 6 पिस्टल और 116 कारतूस जब्त, गैंगस्टर और वाहन चोरों से करता था डील

पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय हथियार तस्कर भंवर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 6 पिस्टल मय मैग्जीन और 116 जिंदा कारतूस मिले हैं.

interstate arms smuggler arrested with weapons in Jaipur
अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, 6 पिस्टल और 116 कारतूस जब्त, गैंगस्टर और वाहन चोरों को बेचता था हथियार

By

Published : May 17, 2023, 5:01 PM IST

जयपुर. धौलपुर और मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाकर राजस्थान में गैंगस्टर्स और वाहन चोर गिरोह से जुड़े बदमाशों को बेचने वाले अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी ने जयसिंहपुरा खोर में दबिश देकर भंवर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 6 पिस्टल मय मैगजीन, एक खाली मैगजीन, 116 जिंदा कारतूस, एक वाईफाई डोंगल और एक गाड़ी पुलिस ने जब्त की है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि सीएसटी और जयसिंहपुराखोर पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर भंवर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भंवर सिंह मीणा मूलतः करौली जिले के परीता गांव का रहने वाला है. अभी जयसिंहपुराखोर की पंचवटी कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था. वह खुद जाकर मध्यप्रदेश के धार और राजस्थान में धौलपुर के बाड़ी इलाके से अवैध हथियार लाता और गैंग के बदमाशों व वाहन चोर गिरोह के बदमाशों को सप्लाई करता.

पढ़ेंःAlwar Crime: भिवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े दो हथियार तस्कर, 3 पिस्टल व 10 देसी कट्टा बरामद, पूछताछ में हुए कई खुलासे

व्हाट्सऐप कॉल पर विदेशी नंबरों से ही करता था बातः प्रारंभिक तौर पर पुलिस को जानकारी मिली है कि भंवर सिंह एक बार में 8-10 हथियार एकसाथ लाता था. वह 22 हजार रुपए में एक हथियार खरीदकर लाता और यहां 28-30 हजार रुपए में बेचता. पुलिस का कहना है कि वह विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप कॉल पर ही हथियार बेचने के लिए संपर्क करता था. मोबाइल में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई डोंगल का इस्तेमाल करता था. जिसे वह अपने घर से दो-तीन किलोमीटर दूर स्विच ऑफ कर देता. ताकि उसकी लोकेशन की भनक पुलिस को नहीं लगे.

गाड़ी में बैठकर ही करता सौदा, हमेशा ऑन रखता गाड़ीःप्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि भंवर सिंह लग्जरी वाहन का उपयोग करता और हथियारों की खरीद-फरोख्त भी गाड़ी में बैठकर ही करता था. वह गाड़ी से नीचे नहीं उतरता था. जहां भी जाता, तो गाड़ी को हमेशा ऑन ही रखता था. ज्यादा देर तक वह किसी जगह रुकता भी नहीं था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 6-7 महीने तक उस पर नजर रखी.

पढ़ेंःपुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार सप्लायर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए करता था सप्लाई

परिचितों को या उन्हीं के मार्फत करता था सप्लाईः पड़ताल में पता चला है कि वह ज्यादातर हथियारों की सप्लाई युवाओं को करता था. वह हथियारों की सप्लाई करते समय खास एहतियात बरतता. या तो अपने परिचितों को हथियार देता या उन लोगों को जो किसी परिचित के माध्यम से उस तक पहुंचते. एक साल में उसने करीब 50 हथियार और 500 कारतूसों की तस्करी करने की बात कबूल की है. उससे पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में पांच मामले पहले भी दर्ज हैं.

पढ़ेंःझालावाड़ में फायरिंग के मामले में अवैध हथियार तस्कर समेत 4 गिरफ्तार

इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजामःसीएसटी के सीआई पन्नालाल जांगिड़ और मांगीलाल विश्नोई, एएसआई सुनील कुमार, जुगल किशोर, कांस्टेबल जितेंद्र यादव, मुश्ताक खान, मैनेजर खान, लक्ष्मीकांत, जगदीश प्रसाद, चालाक शंकर लाल, जयसिंहपुरा खोर के एसआई राजेश कुमार, कांस्टेबल सोहनलाल, रामस्वरूप और साइबर सेल के कांस्टेबल राकेश कुमार की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details