राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

B.Ed के छात्रों की इंटर्नशिप पर लटकी हाजरी की तलवार, साल बरबाद होने का मंडरा रहा खतरा

जयपुर के चौमूं में स्थित संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल के प्रिंसिपल शिवकुमार योगी पर पिछले दिनों एसीबी कार्रवाई हुई थी. जिसमें एसीबी ने हाजरी का रजिस्टर जब्त कर लिया था. नए रजिस्टर में हाजरी के कॉलम खाली पड़े होने से अब यहां इंटर्नशिप कर रहें छात्र-छात्राओं की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

B.Ed के छात्रों की इंटर्नशिप, internship of B.Ed students
B.Ed के छात्रों की इंटर्नशिप

By

Published : Mar 5, 2020, 11:40 AM IST

जयपुर. चौमूं उपखण्ड के मोरिजा गांव में स्थित संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल के प्रिंसिपल शिवकुमार योगी पर एसीबी की कार्रवाई के बाद वहां के छात्र-छात्राओं की इंटर्नशिप पर तलवार लटकती नजर आ रही है. दरअसल, प्रिंसिपल के ट्रैप हो जाने के बाद हाजरी का रजिस्टर एसीबी ने जब्त कर लिया. जिसके कारण स्कूल में उपस्थिति रजिस्टर में सभी छात्र-छात्राओं की हाजिरी के कॉलम खाली पड़े हैं.

B.Ed के छात्रों की इंटर्नशिप पर लटकी हाजरी की तलवार

इस वजह से अब बीएड के छात्र-छात्रओं की इंटर्नशिप पूरी नहीं हो पा रही है. जबकि नियमानुसार 96 दिन में इंटर्नशिप पूरी हो जाती है. छात्र-छात्राओं की मानें तो फरवरी माह में इंटर्नशिप पूरी हो जानी चाहिए थी. जो कि अब तक पूरी नहीं हो पाई है. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि स्कूल में आने के बाद भी उनकी हाजिरी नहीं की गई. इस वजह से उनकी इंटर्नशिप अटकी हुई है.

छात्रों ने बताया कि 17 सितंबर, 2019 से उपस्थिति पंजिका में छात्र-छात्राओं की हाजरी नहीं लगाई गई है. इंटर्नशिप करने वाले छात्रों में एक छात्र दिव्यांग है. वहीं एक छात्रा भरतपुर निवासी है, जो सिर्फ B.Ed करने के लिए जयपुर आती है. अब इन सब को 1 साल खराब होने का डर सता रहा है. ऐसे में अप्रैल माह में बीएड की परीक्षा होने वाली हैं. छात्रों की इंटर्नशिप पूरी नहीं हुई तो एग्जाम से वंचित रह जाएंगे. ऐसे में उनका एक साल खराब हो जाएगा.

पढ़ें:संस्कृति को बचाना बहुत जरूरी है, संस्कृति जिंदा रहेगी तो हम जिंदा रहेंगेः मंत्री बीडी कल्ला

स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने इस पूरे मसले को लेकर कहा कि यह रजिस्टर प्रिंसिपल शिव कुमार योगी अपने पास ही रखते थे और रजिस्टर में कुछ कॉलम अभी भी खाली पड़े हैं. अब इसमें वे कुछ नहीं कर सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details