राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भजन सरकार की बड़ी 'परीक्षा', जयपुर में आज 3 घंटे इंटरनेट बंद

RPSC Exams, सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए आज जयपुर में तीन घंटे नेटबंदी रहेगी. सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.

Internet shut down in Jaipur
जयपुर में इंटरनेट बंद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2024, 11:44 AM IST

जयपुर. सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक की संभावनाओं को देखते हुए रविवार को रविवार को राजधानी में तीन घंटे नेटबंदी रहेगी. सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जयपुर में इंटरनेट बंद रहेगा. इस संबंध में संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी किया है. हालांकि, झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के आसपास इंटरनेट सेवा चालू रहेगी, जहां डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है. पेपर लीक की पिछली घटनाओं को देखते हुए भजन सरकार की भी बड़ी परीक्षा है.

संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक की ओर से जारी आदेशों में बताया गया कि सोशल मीडिया पर इन भर्ती परीक्षाओं में इंटरनेट व अन्य साधनों का दुरूपयोग कर गड़बड़ी करने की अफवाहें प्रसारित की जा रही हैं. पहले हुई भर्ती परीक्षाओं में सक्रिय कई नकल गिरोह भी पकड़ में आए हैं, जिन्होंने इंटरनेट का दुरूपयोग कर गड़बड़ी की थी. सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक भर्ती परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे.

इंटरनेट बंद का आदेश

ऐसे में यदि इंटरनेट का अनुचित प्रयोग होता है तो अभ्यर्थियों में भारी रोष पैदा होगा, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने का भी अंदेशा है. ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि इन परीक्षाओं का सुचारू आयोजन करवाने के लिए जयपुर में रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया है. हालांकि, लीज लाइन, ब्रॉड बैंड सेवाओं और लैंडलाइन फोन कॉल पर यह रोक लागू नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें :सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और PTI के लिए एग्जाम आज, परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा रहेगी बंद

इन इलाकों में लागू नहीं होगी पाबंदी : संभागीय आयुक्त के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जयपुर पुलिस आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और सोशल मीडिया सेवाओं पर रोक रहेगी. हालांकि, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के आसपास के इलाकों में मोबाइल इंटरनेट और सोशल मीडिया सेवाओं पर यह रोक प्रभावी नहीं होगी. बता दें कि राजस्थान इनटरनेशन सेंटर में डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही सभी राज्यों के पुलिस प्रमुख और सुरक्षा बलों के मुखिया शिरकत कर रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details