राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसएमएस में भी मनाया गया योग दिवस...डॉक्टरों ने बताए इसके फायदे - jaipur

दवाओं के माध्यम से लोगों को स्वस्थ करने वाले चिकित्सक भी योग का सहारा लेकर खुद को स्वस्थ रख रहे हैं. साथ ही योग करने का संदेश दे रहे है. एसएमएस मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को धूमधाम से योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर कई चिकित्सक योग करते हुए नजर आए.

sms मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने भी किया योग

By

Published : Jun 21, 2019, 1:14 PM IST

जयपुर. विश्व भर में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जहां हर क्षेत्र से जुड़ा व्यक्ति योग करते हुए नजर आया तो ऐसे में जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने भी योग द्वारा स्वस्थ रहने का संदेश दिया.

योग अब लोगों की जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है. ऐसे में दवाओं के माध्यम से लोगों को स्वस्थ करने वाले चिकित्सक भी योग का सहारा लेकर खुद को स्वस्थ रख रहे हैं. शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर एसएमएस अस्पताल के तमाम विभागाध्यक्ष समेत मेडिकल कॉलेज के छात्र मेडिकल कॉलेज में एकत्रित हुए और योग किया. खास बात यह रही कि इन चिकित्सकों को योग जिस व्यक्ति द्वारा करवाया जा रहा था वह खुद एक चिकित्सक है और काफी समय से योग से जुड़े हुए हैं.

sms मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने भी किया योग

इस मौके पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने कहा कि दवाओं के अलावा योग भी एक ऐसा साधन है जिससे व्यक्ति को स्वस्थ किया जा सकता है और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम कोशिश करेंगे कि योग को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाएं.

मेडिकल कॉलेज में योग करने आए चिकित्सकों में अधिकांश का कहना था कि पिछले कुछ सालों में वह योग से जुड़े हैं और अपने मरीजों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details