राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

International Yoga Day 2023 : राजस्थान भाजपा नेताओं ने किया योगाभ्यास, किसी ने घर पर तो किसी ने थाने के बाहर - राजस्थान भाजपा के नताओं ने किया योगा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज भाजपा के नेताओं ने अलग-अलग शहर में जनसमूह के साथ योग अभ्यास किया.

पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया योगाभ्यास करते हुए
पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया योगाभ्यास करते हुए

By

Published : Jun 21, 2023, 10:21 AM IST

जयपुर.अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीजेपी के नेताओं ने जनसमूह के साथ में योग अभ्यास किया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने योग अभ्यास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रदेश वासियों को विश्व योग दिवस की हार्दिक बधाई दी. वहीं उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने जयपुर में जयगढ़ फोर्ट पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के साथ योग किया. वहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अशोक नगर थाने के बाहर धरने पर ही योग अभ्यास किया.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा थाने के बाहर योगाभ्यास करते हुए

योग दिनचर्या का हिस्सा बने :पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर योगाभ्यास की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति की एतिहासिक धरोहर 'योग' मानव शरीर की एक ऐसी जरूरत है, जिसके अभ्यास के हजारों फायदे हैं. योग दिवस के अवसर पर मेरी सभी से अपील है कि जीवन में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन को बनाए रखने के लिए योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाएं. राजे ने प्रदेश वासियों को विश्व योग दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.

पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया योगाभ्यास करते हुए

योग ने पूरी दुनिया को एक सूत्र में बंधता :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजस्थान विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जयपुर में स्थित जयगढ़ फोर्ट पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के साथ योग किया. इस दौरान डॉ. पूनियां ने कहा कि योग जोड़ने का काम करता है और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग ने पूरी दुनिया को एक सूत्र में पिरोकर वसुधैव कुटुंबकम को सार्थक किया है. पूनियां ने कहा कि यशस्वी पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की ऐतिहासिक उपलब्धि है कि दुनिया के 180 से अधिक देश योग कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय में विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी योग कर पूरी दुनिया को योग का संदेश दिया है. ऐसा करके एक बार फिर भारत की मजबूत लीडरशिप को दुनिया के मंच पर प्रस्तुत करेंगे.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की योगाभ्यास की तस्वीरें

पढ़ेंInternational Yoga Day 2023 : शंखनाद के साथ शुरू हुआ योगाभ्यास, जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

थाने के बाहर धरने पर किया योग :उधर जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार से अशोक नगर थाने के बाहर धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने थाने के बाहर धरना स्थल पर ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग अभ्यास किया. मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है. भारतीय संस्कृति और योग को आज विश्व में स्वीकार किया जा रहा है. प्रदेश वासियों को देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई. मीणा ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं. इसी धरना स्थल पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया है.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा थाने के बाहर योगाभ्यास करते हुए

ABOUT THE AUTHOR

...view details